Hindi

बैक ब्लाउज में 7 तरह से लगवाएं मोतियां, सिंपल साड़ी भी लगेगी जबरदस्त

Hindi

मल्टीलेयर मोतियों से सजाएं बैक ब्लाउज

बैक ब्लाउज आप मल्टी लेयर मोतियों से सजा सकती हैं। नेट से बने बैक ब्लाउज में मोतियों की लटकन आसानी से अटैच की जा सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लू की मदद से चिपकाएं मोती

सिंपल बैक ब्लाउज में ग्लू की मदद से भी मोतियों को अटैच कराया जा सकता है। आपको मार्केट में आसानी से ऐसे मोती मिल जाएंगी, जिनके बेस को ब्लाउज में स्टिक किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोतियों की लड़ी से सजाएं बैक ब्लाउज

दो मोतियों की लंबी लड़ी को आप सिंपल से ब्लाउज में भी लगाकर उसे खूबसूरत बना सकती हैं। ब्लाउज के बैक में यू या स्क्वायर नेकलाइन में ऐसा डिजाइन अच्छा लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोती लटकन वाली लेस कराएं अटैच

बैक ब्लाउज को खूबसूरत बनाने के लिए आप चाहे तो मार्केट से मोती लटकन वाली लेस भी खरीद सकती हैं और ब्लाउज में अटैच करा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन ब्लाउज में मोती की लड़ी

जाह्नवी कपूर के गोल्डन ब्लाउज के बैक में तीन मोतियों की लड़ी से सुंदर ब्लाउज डिजाइन बनाया गया है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज में मोती की लटकन

हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ भी मोतियों के डिजाइन अटैच की जा सकती है। आप टेलर को दिखाकर ऐसा ब्लाउज बनवाएं और शानदार लुक पाएं। 

Image credits: instagram

21+ गर्ल्स पहने ईशा मालवीय सी 9 साड़ी, हर फंक्शन में लगेंगी नं.1

मिनी फंक्शन में पहनें नोरा फतेही से 8 सूट, नूरानी लगेगा रूप

तीज में 200 रु के अंदर सजाएं Hairstyle, खरीदें 7 फैंसी हेयर एसेसरीज

Teej Saree Fashion: हरतालिका तीज के लिए 8 फ्यूजन कलर साड़ी डिजाइंस