Hindi

राधा सा चमकेगा मनमोहक रूप! चुनें तमन्ना भाटिया से 6 मेकअप हैक्स

Hindi

राधा लुक के लिए मेकअप हैक्स

जन्माष्टमी में अगर आप राधा रानी की तरह सजना चाहती हैं तो कम मेकअप में भी लाउड लुक पा सकती हैं। आपको तमन्ना भाटिया के मेकअप लुक अपनाने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रीमी फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप तमन्ना भाटिया की तरह क्रीमी फाउंडेशन लगा सकती हैं। साथ में मॉस्चराइजर लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लिपिस्टिक से करें ब्लश

अगर आपके पास ब्लश पैलेट नहीं तो आप पिंक लिपिस्टिक की मदद से गालों को पिंक ग्लो दे सकती हैं। इसके लिए आपको ब्रश की जरूरत नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाइलाइटर का करें इस्तेमाल

भले ही आपके पास ब्लश या आईशैडो न हो, लेकिन अपनी मेकअप किट में हाईलाइटर जरूर रखें। ऐसा करने से चेहरे में चमक आ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क लिपिस्टिक का करें इस्तेमाल

राधा लुक के लिए न्यूड या लाइट लिपिस्टिक कलर का इस्तेमाल करने से बचें। आप डार्क कलर की लिपिस्टिक से तमन्ना भाटिया की तरह होंठ सजाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल लेयर काजल से सजाएं आंखें

डबल लेयर काजल लगाने से आंखों का मेकअप लुक स्टेंटमेंट दिखता है। साथ में मस्कारा और आईलाइनर लगाना बिल्कुल न भूलें। 

Image credits: our own
Hindi

टेलकम पाउडर का करें इस्तेमाल

मेकअप हो जाने के बाद कॉम्पेक्ट की जगह आप हल्का सा कॉम्पेक्ट पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रश की मदद से आप फेस में हल्का पाउडर अप्लाई करें।

Image credits: instagram
Hindi

छोटी की जगह लगाएं बड़ी बिंदी

राधा रानी का लुक तभी आकर्षक लगेगा जब माथे में लाल या स्टोन बड़ी बिंदी का इस्तेमाल किया जाए। कुछ हैक्स की मदद से आप कम मेकअप प्रोडक्ट में भी सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

बची टाइल्स के 6 स्मार्ट यूज, ऐसे करें ट्रिकी होम डेकोरेशन

बैक ब्लाउज में 7 तरीकों से लगवाएं मोतियां, सिंपल साड़ी भी लगने लगेगी जबरदस्त

21+ गर्ल्स पहने ईशा मालवीय सी 9 साड़ी, हर फंक्शन में लगेंगी नं.1

मिनी फंक्शन में पहनें नोरा फतेही से 8 सूट, नूरानी लगेगा रूप