Hindi

इन इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश

Hindi

मल्टीफंक्शनल फर्नीचर चुनें

सोफा-कम-बेड, स्टोरेज वाले ऑटोमैन, फोल्डेबल डाइनिंग टेबल जैसी चीजें जगह बचाती हैं और घर को क्लटर-फ्री रखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेचुरल लाइट आने दें

भारी पर्दों की जगह शीयर कर्टन या ब्लाइंड्स लगाएं ताकि दिन में ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी घर में आए। ये न सिर्फ घर को पॉजिटिव एनर्जी देता है बल्कि लाइटिंग का खर्च भी बचाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर से करें होम डेकोर

दीवार पर बड़े मिरर या मिरर पैनल लगाएं। ये रोशनी को रिफ्लेक्ट करके कमरे को विजुअली बड़ा और ब्राइट दिखाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट कलर में पेंट करवाएं

दीवारों, फर्नीचर और पर्दों में व्हाइट, पेस्टल या न्यूट्रल टोन का इस्तेमाल करें। हल्के रंग स्पेस को ओपन और एयरियर महसूस कराते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल करें

दीवार पर शेल्फ, हैंगिंग प्लांट्स या हुक लगाकर ऊपर की ओर स्पेस का इस्तेमाल करें। इससे फर्श खाली दिखेगा और कमरा बड़ा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल डेकोर अप्रोच

कम लेकिन स्टेटमेंट पीस सजावट में रखें। ज्यादा चीजें स्पेस को भरा-भरा और छोटा दिखाती हैं, जबकि मिनिमल डेकोर घर को एलिगेंट और लग्जरी फील देता है।

Image credits: Pinterest

15 अगस्त में बच्चे को मिलेगा फस्ट प्राइज, बनाएं 6 सुंदर और आकर्षक ड्राइंग

महंगा दिखेगा घर, जेब पर नहीं पड़ेगा असर, 7 स्मार्ट डेकोर ट्रिक्स

राधा सा चमकेगा मनमोहक रूप! जन्माष्टमी में चुनें तमन्ना भाटिया से 6 मेकअप हैक्स

बची टाइल्स के 6 स्मार्ट यूज, ऐसे करें ट्रिकी होम डेकोरेशन