इन इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश
Other Lifestyle Aug 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मल्टीफंक्शनल फर्नीचर चुनें
सोफा-कम-बेड, स्टोरेज वाले ऑटोमैन, फोल्डेबल डाइनिंग टेबल जैसी चीजें जगह बचाती हैं और घर को क्लटर-फ्री रखती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेचुरल लाइट आने दें
भारी पर्दों की जगह शीयर कर्टन या ब्लाइंड्स लगाएं ताकि दिन में ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी घर में आए। ये न सिर्फ घर को पॉजिटिव एनर्जी देता है बल्कि लाइटिंग का खर्च भी बचाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर से करें होम डेकोर
दीवार पर बड़े मिरर या मिरर पैनल लगाएं। ये रोशनी को रिफ्लेक्ट करके कमरे को विजुअली बड़ा और ब्राइट दिखाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइट कलर में पेंट करवाएं
दीवारों, फर्नीचर और पर्दों में व्हाइट, पेस्टल या न्यूट्रल टोन का इस्तेमाल करें। हल्के रंग स्पेस को ओपन और एयरियर महसूस कराते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल करें
दीवार पर शेल्फ, हैंगिंग प्लांट्स या हुक लगाकर ऊपर की ओर स्पेस का इस्तेमाल करें। इससे फर्श खाली दिखेगा और कमरा बड़ा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल डेकोर अप्रोच
कम लेकिन स्टेटमेंट पीस सजावट में रखें। ज्यादा चीजें स्पेस को भरा-भरा और छोटा दिखाती हैं, जबकि मिनिमल डेकोर घर को एलिगेंट और लग्जरी फील देता है।