Hindi

दही-हांडी सजाने के 6 स्टाइल, मिनटों में करें सुंदर हैंडी डेकोर

Hindi

दही-हांडी 6 DIY डेकोर आइडिया

घर में लगी दही-हांडी को देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे। जानें ये 6 DIY डेकोर आइडिया, जो न केवल आसान हैं बल्कि बजट-फ्रेंडली भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

रंगीन रिबन और लेस डेकोरेशन

दही हांडी के किनारों पर रंग-बिरंगे रिबन या गोटा लेस चिपकाएं और चारों ओर से लपेट दें। इसमें लाल, पीला और ग्रीन रंग इस्तेमाल करें ताकि त्योहार वाला माहौल बन सके।

Image credits: social media
Hindi

मोर पंख और बांसुरी थीम

कृष्ण थीम के लिए मोर पंख और छोटी-सी खिलौना बांसुरी इस्तेमाल करें। हांडी के सामने एक-दो मोर पंख लगाएं और बीच में छोटी बांसुरी चिपका दें। यह झांकी जैसा लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क और बीड्स डेकोर

छोटे-छोटे मिरर और कलरफुल बीड्स बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें ग्लू से हांडी पर पैटर्न बनाकर चिपकाएं। इससे पूरी हांडी रात में लाइट पड़ने पर चमकने लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पेपर क्विलिंग फ्लावर DIY

कलरफुल क्विलिंग पेपर से छोटे–छोटे फ्लॉवर बनाएं और इन्हें हांडी पर अलग-अलग पोजिशन पर लगाएं। आप चाहें तो बीच में “ॐ” या “श्री राधे” भी लिख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फूल और पत्ति आर्ट डेकोर

आप दही-हांडी पर इस तरह का फूल और पत्ति आर्ट डेकोर भी कर सकते हैं। ऊपर से स्टोन के साथ इसे सजाएं। इसमें आप नैचुरल फूलों का यूज भी कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

तिरंगी थीम डेकोरेशन

अगर आप सिंपल और फेस्टिव लुक चाहते हैं तो केसरिया, सफेद और हरे रंग की कागज स्ट्रिप से तिरंगा फ्रिल बना कर हांडी पर लपेटें। इससे एकदम यूनिक और आकर्षक लुक मिलेगा।

Image credits: social media

10 मिनट में कर्ली से लेकर स्ट्रेट हेयर दिखेंगे खूबसूरत, जन्माष्टमी में चुनें 6 हेयरस्टाइल टिप्स

Independence Day: केसरिया पगड़ी में पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, देखें 12 सालों के साफा लुक

इन 6 इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश

15 अगस्त में बच्चे को मिलेगा फस्ट प्राइज, बनाएं 6 सुंदर और आकर्षक ड्राइंग