Hindi

लड्डू गोपाल के लिए 7 Designer Poshak, जानें कहां से खरीदें

Hindi

ब्रोकेड और गोटा लेस ड्रेस

गोटा लेस और ब्रोकेड वाले फैब्रिक से बनीं ऐसी पोशाक हमेशा ट्रेंड में रहती है। यह पूजा, झूला उत्सव और जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट है। ये आपको लोकल मंदिर के पास मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क पर्पल ड्रेस

पिंक या पर्पल कलर की राउंड ड्रेस में सजे हैवी छोटे–छोटे मिरर बहुत कमाल लग रहे हैं। यह ड्रेस लड्डू गोपाल पर झांकी डेकोरेशन में लाइट पड़ने पर खूब चमचमाएगी। इसे आप ऑनलाइन खरीदें।

Image credits: social media
Hindi

मिनी लेहंगा-चोली स्टाइल पोशाक

यह पोशाक बिल्कुल इंसानों वाली मिनी लेहंगा-चोली की तरह है। चोली और स्कर्ट पर स्टोन वर्क किया है। यह डिजाइन बहुत पॉपुलर है। ऐसा सेट आपको पूजा की दुकानों पर मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

टाई-डाई कॉटन ब्लेंड ड्रेस

सॉफ्ट फैब्रिक में बनी ये टाई-डाई कॉटन ब्लेंड ड्रेस बेहद हल्की होती है और ट्रेडिशनल लुक देती है। रोजाना पहनाने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अमेरिकन डायमंड नेट ड्रेस

Net fabric पर छोटे-छोटे AD स्टोन्स लगे ड्रेस बहुत ट्रेंडी हैं और जनमाष्टमी जैसे खास पर्व के लिए बेस्ट हैं। पतली ब्लू LED लाइट में यह ड्रेस झांकी में बहुत चमकती है।

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल बटन थीम वाइट ड्रेस

ड्रेस के सेंटर में छोटा स्टोन मुकुट और बॉर्डर में हैवी स्टोन लेस लगी है। यह वाइट कलर में कलरफुल बटन थीम के साथ बहुत रॉयल लग रही है। इसे आप ऑनलाइन चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बंधेज प्रिंट वाली लड्डू गोपाल की ड्रेस

ये डिजाइन हल्के फैब्रिक (cotton silk) से बनी होती है और इसमें गोल्डन लेस लगाई है। येलो और रेड शेड में यह ड्रेस बहुत सुंदर लग रही है। ये आपको लोकल पूजा मार्केट में मिल जाएगी।

Image credits: social media

बढ़ती उम्र में भी खिल के आएगा निखार, चुनें Manisha Koirala से 6 मेकअप टिप्स

दही-हांडी सजाने के 6 स्टाइल, मिनटों में करें सुंदर हैंडी डेकोर

10 मिनट में कर्ली से लेकर स्ट्रेट हेयर दिखेंगे खूबसूरत, जन्माष्टमी में चुनें 6 हेयरस्टाइल टिप्स

Independence Day: केसरिया पगड़ी में पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, देखें 12 सालों के साफा लुक