Hindi

बढ़ती उम्र में भी खिल के आएगा निखार, चुनें Manisha से 6 मेकअप टिप्स

Hindi

डबल लेयर काजल से सजाएं आंखें

लाइट शेड फाउंडेशन और मिनिमल मेकअप के साथ मनीषा कोइराला ने डार्क काजल से आंखों को स्टेटमेंट लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन न्यूड लिपिस्टिक

अगर आप आउटिंग के लिए जा रही हैं तो डार्क लिपिस्टिक के बजाय मनीषा के तरह ब्राउन लिपिस्टिक का लाइट न्यूड शेड चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ब्लश लगेगा खूब

प्राइमर, फाउंडेशन के बाद पिंक ब्लश का इस्तेमाल आप मेकअप के लिए कर सकती हैं। बेज कलर के सूट में ऐसा मेकअप अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक लुक के साथ रेड लिपिस्टिक

50 की उम्र में भी आप डार्क लिपिस्टिक लगाकर खुद को मल्लिका जैसा सजा सकती हैं। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

न्यूड पिंक लिपिस्टक रखें मेकअप किट में

न्यूड लिपिस्टिक में पिंक शेड 50 की उम्र में भी खुद जमता है। आप ऑक्सीडाइज इयररिंग्स और आईलाइनर संग मिनिमल मेकअप को भी खास बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

काजल नहीं आंखों में लगाएं आईलाइनर

मनीषा कोइराला ने न्यूड मेकअप लुक के साथ सिर्फ आईलाइनर को हाईलाइट किया है। साथ में न्यूड लिपिस्टिक और बिंदी काफी खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Instagram

दही-हांडी सजाने के 6 स्टाइल, मिनटों में करें सुंदर हैंडी डेकोर

10 मिनट में कर्ली से लेकर स्ट्रेट हेयर दिखेंगे खूबसूरत, जन्माष्टमी में चुनें 6 हेयरस्टाइल टिप्स

Independence Day: केसरिया पगड़ी में पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, देखें 12 सालों के साफा लुक

इन 6 इंटीरियर हैक्स से आपका छोटा घर लगेगा 2X बड़ा और स्टाइलिश