Hindi

पार्टनर की नहीं हटेंगी नजर! ब्लाउज में बनवाएं 8 मॉडर्न बैक डिजाइंस

Hindi

फैंसी बैक नेक ब्लाउज डिजाइंस

ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा फ्यूजन और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो स्टाइलिश बैक नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर चुनें। यहां देखें सबसे फैंसी ब्लाउज डिजाइंस।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप राउंड कट टैसल्स वर्क

गोल बैक कट पर छोटे–छोटे टैसल्स वर्क लगे हों तो पूरे बैक का फोकस वहीं जाता है। तीज जैसे ट्रेडिशनल त्योहार के लिए यह बैक नेक ब्लाउज डिजाइन खूबसूरत लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप ट्रायंगल कट बैक ब्लाउज

पीठ पर डीप ट्रायंगल कट बैक डिजाइन आप चुन सकते हैं। इसमें रंग के अनुसार आप लेस भी चुन सकती हैं। ये सिंपल साड़ी को भी बिल्कुल फेस्टिव लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल पट्टी बैक डिजाइन

पीठ के नीचे डबल पट्टी बैक डिजाइन बनवाएं और चाहें तो हल्का नेट रखें। यह एलिगेंट और ग्रेसफुल दोनों लगेगा। इसमें एंब्रायडरी फैब्रिक चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न बॉक्स कट डोरी बैक

बहुत ही मॉडर्न लुक चाहिए तो ऐसा फैंसी बॉक्स कट डोरी बैक डिजाइन चुनें। यह ग्लैमरस लुक देता है और कुंदन जूलरी के साथ बेहद क्लासी लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक नेट ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के बैक पर स्ट्रैप आउटलाइन के साथ आप ऐसा नेट ऐड कराएं। यह युवतियों और नई दुल्हनों पर बहुत सूट करता है और फोटो में बहुत कमाल दिखाई देता है।

Image credits: instagram
Hindi

कीहोल बैक नेक ब्लाउज डिजाइन

कीहोल शेप कटआउट के साथ आप ऐसा नेट फैब्रिक का एक्सपेरिमेंट करें। रेड, ग्रीन या येलो साड़ी के साथ यह डिजाइन बहुत आकर्षक लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिग-जैक डोरी बैक डिजाइन

किसी हैवी साड़ी के लिए आप ऐसा डिजाइनर जिग-जैक डोरी बैक डिजाइन बनवाएं। ये डिजाइन खासकर सिल्क साड़ी के साथ बहुत फैंसी लगता है।

Image credits: bigboutique10
Hindi

लो बन नॉट बैक डिजाइन

पीठ के बीच में चौड़ी पट्टी और नीचे छोटा नॉट स्टाइल (टाई) बनवाएं। ये डिजाइन खासकर सिल्क साड़ी के साथ ट्रेडिशनल के साथ साथ ग्लैमरस भी लगता है।

Image credits: bigboutique10

तीज में रूप दिखेगा नई दुल्हन सा सुंदर! चुनें Shraddha Arya सी 7 हेयरस्टाइल

लड्डू गोपाल के लिए 7 Designer Poshak, जानें कहां से खरीदें

बढ़ती उम्र में भी खिल के आएगा निखार, चुनें Manisha Koirala से 6 मेकअप टिप्स

दही-हांडी सजाने के 6 स्टाइल, मिनटों में करें सुंदर हैंडी डेकोर