बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट 6 ब्राउन लिपिस्टिक शेड्स, तीज में करें ट्राई
Other Lifestyle Aug 19 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
Hazelnut brown Lipstick
हिना खान ने हेजलनेट ब्राउन लिपिस्टिक का डार्क शेड लगाया है, जो फेयर स्किन पर जमता है। आपको ब्राउन लिपिस्टिक के डार्क शेड को मेकअप बॉक्स में जरूर रखना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
Brown lipstick in Cocoa
काजोल का लुक काफी नैचुरल लग रहा है। हल्के ब्राउन और पिंक के शेड की लिपिस्टिक होंठों को नैचुरल लुक देती है। आप ऐसी लिपिस्टिक आउटिंग के लिए चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Matte Lightweight Nude Latte
न्यूड ब्राउन शेड लिपिस्टिक में आप मैट लाइटवेट लुक चुनें। ऐसी लिपिस्टिक आसानी से किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Toasted Brown Lipstick
वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक, फेयर कॉम्प्लेक्शन में टोस्टेड ब्राउन कलर लिपिस्टिक खूब जमती है। इसमे लाइट, मीडियम और डार्क शेड्स भी मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
Dark-Brown Lipstick
दिया मिर्जा ने डार्क ब्राउन लिपिस्टिक पर्पल सूट संग ट्राई की है। आप भी ऐसे रंग के आउटफिट्स के साथ डार्क ब्राउन लिपिस्टिक के शेड्स ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
Nude Dream Lipstick
ब्राउन लिपिस्टिक के शेड्स में आप न्यूड लिपिस्टक चुन सकती हैं। इसमें आपको लाइट से लेकर डार्क लुक आसानी से मिल जाएंगे।