Hindi

जिया मानेक के 6 लहंगा डिजाइन, गणेश चतुर्थी-हरतालिका तीज पर करें ट्राई

Hindi

जिया मानेक के 6 लहंगा डिजाइन

आज हम आपके लिए जिया मानेक के 6 लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस गणेश चतुर्थी और हरतालिका तीज पर आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट हर मौसम और हर फेस्टिवल में ट्रेंडी लगता है। जिया मानेक की तरह ऐसा लहंगा बहुत ही फ्रेश लुक देगा। पूजा में इसे पहनना बेस्ट रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क आइवरी लहंगा

फेस्टिव सीजन में ग्लैमरस लुक चाहिए तो चिकनकारी वर्क आइवरी लहंगा परफेक्ट रहेगा। जिया मानेक का यह डिजाइन नाइट सेलिब्रेशन के लिए खास है।

Image credits: X
Hindi

इंडो-वेस्टर्न लाइटवेट लहंगा

जिया का ये इंडो-वेस्टर्न लहंगा, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है। इस तरह का लहंगा आप क्रॉप टॉप और जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। मॉडर्न लुक चाहने वालों के लिए यह बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल शेड लहंगा डिजाइन

हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप कुछ सिंपल लेकिन क्लासी पहनना चाहती हैं तो पेस्टल शेड लहंगा चुनें। जिया का पेस्टल लुक मॉडर्न और मिनिमल दोनों फील दे रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

मिरर वर्क लहंगा डिजाइन

गुजराती टच वाले मिरर वर्क लहंगे फेस्टिव सीजन में कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। जिया मानेक का मिरर वर्क लहंगा चमकीले कलर्स में शानदार लग रहा है। इसे गजरा और ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा

पूजा के बाद अगर आपके घर में गेट-टुगेदर या सेलिब्रेशन हो तो हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा परफेक्ट है। जिया मानेक का रेड और गोल्डन कॉम्बिनेशन लुक दुल्हन जैसा चार्म देता है।

Image credits: Pinterest

मिनिमल वर्क फुटवियर, 250Rs में चुनें फ्लैट सैंडल डिजाइन

तीज स्पेशल रंगोली डिजाइन, 5 आसान पैटर्न से सजाएं पूजा घर

कॉकरोच भगाने के लिए नहीं महंगे रिपेलेंट की जरूरत, चुनें 6 घरेलू उपाय

सिंपल ट्रिक से ब्लाउज दिखने लगेगा फैंसी, 6 तरह से टेलर से लगवाएं गोटा पट्टी