Hindi

रूप निखरेगा नई दुल्हन सा! तीज में पहनें Keerthy Suresh सी 7 साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साटन साड़ी

हरतालिका तीज में एक्ट्रेस कीर्थी सुरेश के फैंसी साड़ी कलेक्शन लुक को रीक्रिएट करें। फ्लोरल प्रिंट वाली साटन साड़ी तीज के लिए चुन सकती हैं। साथ में प्रिंटेड ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन बॉर्डर प्रिंटेड येलो साड़ी

वाइब्रेंट कलर की साड़ी पसंद करनी है तो कीर्थी सुरेश की तरह है सीक्वेन बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंट की साड़ी खूब जचेंगी। पीली साड़ी पर नीले रंग के फूल साड़ी को खूबसूरत दिख रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क जरी बॉर्डर साड़ी

बनारसी साड़ियों का कलेक्शन अक्सर त्योहार से लेकर खास मौके पर काम आता है। आप भी तीज के लिए ब्लू रंग की जरी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: Keerthy Suresh Instagram
Hindi

आइवरी गोल्डन बॉर्डर साड़ी

अगर आपको फैंसी साड़ी लुक चाहिए तो आइवरी साड़ी में गोल्डन वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां आजकल खूब चल रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

गोल्ड येलो ऑर्गेंजा साड़ी

आप गोल्ड येलो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज पहन कर भी तीज में सज सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ येलो साड़ी

जॉर्जेट से लगाकर शिफॉन साड़ी तक में एंब्रॉयडरी साड़ियां मिलती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ आप कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहन खास मौके पर सज जाएं।

Image credits: our own

पहनें फेस्टिवल में या पार्टी में, Ananya Pandey से 6 ब्लाउज बांध देंगे समां!

कद की लंबाई 2 इंच और जाएगी बढ़, पहनें वाणी कपूर सी 6 साड़ी

साड़ी नहीं ड्रेस में देखें Kajol का नया जलवा, 51 में लगती हैं 31 की

सलवार का बदलें अवतार, बनवाएं 6 फैंसी बॉटम हेमलाइन डिजाइंस