Hindi

कद की लंबाई 2 इंच और जाएगी बढ़, पहनें वाणी कपूर सी 6 साड़ी

Hindi

रेड ऑर्गेंजा साड़ी

हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ वाणी कपूर ने रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहन रखती है। उन्होंने साड़ी का पल्लू ओपन रखा है, जिसकी वजह से हाइट और भी बढ़ी हुई नजर आ रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे मेटैलिक साड़ी

ग्रे कलर के मेटैलिक साड़ी को दो तरह से डिजाइन किया गया है। साड़ी का बॉटम जहां प्लेन रखा गया है, वहीं पल्लू में ब्लैक एंड गोल्ड टच दिया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे जोड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन शेड्स शिफॉन साड़ी

ब्लैक एंड गोल्डन शेड्स शिफॉन साड़ी में वाणी कपूर अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोस्तों की महफिल या आउटिंग के लिए आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

गोल्डन वर्क येलो साड़ी

पर्व हो या फिर वेडिंग लुक्स , आप वाणी की तरह येलो साड़ी कैरी करके खूबसूरत लग सकती हैं। येलो साड़ी के बॉडर पर गोल्डन वर्क है, जो इसकी सुंदरता में इजाफा कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विद व्हाइट स्टोन वर्क

वाणी कपूर की ये साड़ी डिजाइंस बहुत ही यूनिक है। पर्पल कलर की साड़ी पर व्हाइट स्टोन वर्क काफी एलिगेंट लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

कॉपर साटन साड़ी

कॉपर साटन साड़ी में वाणी गॉर्जियस लग रही हैं। पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन आप एक्ट्रेस की तरह कॉपर साटन साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor

साड़ी नहीं ड्रेस में देखें Kajol का नया जलवा, 51 में लगती हैं 31 की

सलवार का बदलें अवतार, बनवाएं 6 फैंसी बॉटम हेमलाइन डिजाइंस

फैशन में भी आगे 91 साल की कोकिलाबेन अंबानी, देखें उनकी 8 साड़ी लुक्स

फुलेरा के बिना अधूरी है हरतालिका तीज की पूजा, घर पर ऐसे करें डेकोरेट