डेट नाइट से ऑफिस लुक तक, सुहाना खान की 7 ड्रेस होंगी परफेक्ट चॉइस
Other Lifestyle Aug 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
फैशन क्वीन हैं सुहाना खान
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। भले ही उन्होंने एक्टिंग में अभी तक ज्यादा जलवे न बिखेरे हों, लेकिन स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
यंग जनरेशन की आइडियल हैं सुहाना
सुहाना यंग गर्ल्स के लिए फैशन इंस्पिरेशन हैं। उनके एथनिक वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक, हर लुक को कम उम्र की लड़कियां खूब कॉपी करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन फिटिंग गाउन में सुहाना
गोल्डन फिटिंग गाउन में सुहाना बेहद ग्लैमरस दिखीं। हॉल्टर-नेक गाउन के साथ ओपन हेयर उनका लुक और भी स्टाइलिश बना रहा है। डेट नाइट के लिए ये ड्रेस परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस
डेट हो या कैजुअल पार्टी, ब्लैक हमेशा फेवरेट कलर माना जाता है। वन-शोल्डर ब्लैक ड्रेस में सुहाना का एलीगेंट अंदाज किसी को भी इंप्रेस कर सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
थाई स्लिट कट ड्रेस
थाई-स्लिट कट गाउन में सुहाना का ग्रेसफुल लुक देखते ही बनता है। इस स्ट्रैपी ड्रेस पर बिग-साइज फ्लावर डिजाइन खास अट्रैक्शन है, जिसे आप चाहें तो कस्टमाइज़ भी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कोर्सेट ड्रेस
कोर्सेट ड्रेस स्टाइलिश लुक के साथ-साथ आपके कर्वी फिगर को भी फ्लॉन्ट करने का बढ़िया तरीका है। सुहाना की तरह कोर्सेट के साथ ब्लैक थाई-कट स्कर्ट ट्राई कर आप भी ग्लैम लुक पा सकती हैं।
Image credits: suhana khan/instagram
Hindi
सूट विद प्लाजो पैंट
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि सुहाना के एथनिक स्टाइल भी इंस्पिरेशन का सोर्स हैं। पेस्टल शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाज़ो और दुपट्टा उनका ट्रेडिशनल लुक और भी क्लासी बनाता है।