7 अफोर्डेबल डेकोर आइडिया, छोटे घर को दिखाएंगे बड़ा
Other Lifestyle Aug 27 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
दीवारों पर करें मिरर मैजिक
छोटे घर को बड़ा और ब्राइट दिखाने के लिए मिरर बेस्ट ट्रिक है। आप लिविंग रूम की एक दीवार पर बड़ा मिरर या छोटे-छोटे डिजाइन वाले मिरर फ्रेम लगाकर जगह को और खुला दिखा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइटिंग से बदलें माहौल
डेकोर में सही लाइटिंग बहुत मायने रखती है। फेयरी लाइट्स, वॉल लैंप या पेंडेंट लाइट्स लगाने से घर तुरंत ही मॉडर्न और वॉर्म फील देने लगेगा। ये ज्यादा महंगे भी नहीं आते।
Image credits: Social Media
Hindi
वॉल आर्ट और फोटो फ्रेम्स
प्लेन दीवारों को वॉल आर्ट, पोस्टर या फैमिली फोटो फ्रेम्स से सजाएं। इससे घर पर्सनल और स्टाइलिश दोनों लगेगा। ऑनलाइन सस्ते पोस्टर्स और फ्रेम्स आसानी से मिल जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी-पर्पस फर्नीचर का इस्तेमाल
छोटे घर के लिए ऐसे फर्नीचर चुनें जो डबल काम करें। जैसे सोफा-कम-बेड, स्टोरेज टेबल या फोल्डेबल डायनिंग सेट। ये स्पेस बचाते हैं और घर को ऑर्गनाइज रखते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लांट्स से फ्रेश लुक
इनडोर प्लांट्स जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या एरेका पाम लगाने से घर हरा-भरा और पॉजिटिव दिखता है। ये नेचुरल डेकोर के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध करते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुशन और पर्दों से करें डेकोरेशन
कलरफुल कुशन कवर और प्रिंटेड पर्दे तुरंत ही घर का लुक बदल देते हैं। कम बजट में ये सबसे आसान तरीका है घर को नया और फ्रेश दिखाने का।
Image credits: pinterest
Hindi
DIY डेकोर आइटम्स
पुराने बोतल, जार या टिन के डिब्बों से पेन होल्डर, फ्लावर वेस या लैंप बनाकर सजाएं। DIY डेकोर यूनिक भी लगता है और पैसे भी बचाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बहुत काम आएंगी 7 होम टिप्स
इन 7 बजट-फ्रेंडली टिप्स से आप बिना ज्यादा खर्च किए अपने छोटे घर को बड़ा, स्टाइलिश और फ्रेश लुक दे सकती हैं।