Hindi

7 अफोर्डेबल डेकोर आइडिया, छोटे घर को दिखाएंगे बड़ा

Hindi

दीवारों पर करें मिरर मैजिक

छोटे घर को बड़ा और ब्राइट दिखाने के लिए मिरर बेस्ट ट्रिक है। आप लिविंग रूम की एक दीवार पर बड़ा मिरर या छोटे-छोटे डिजाइन वाले मिरर फ्रेम लगाकर जगह को और खुला दिखा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइटिंग से बदलें माहौल

डेकोर में सही लाइटिंग बहुत मायने रखती है। फेयरी लाइट्स, वॉल लैंप या पेंडेंट लाइट्स लगाने से घर तुरंत ही मॉडर्न और वॉर्म फील देने लगेगा। ये ज्यादा महंगे भी नहीं आते।

Image credits: Social Media
Hindi

वॉल आर्ट और फोटो फ्रेम्स

प्लेन दीवारों को वॉल आर्ट, पोस्टर या फैमिली फोटो फ्रेम्स से सजाएं। इससे घर पर्सनल और स्टाइलिश दोनों लगेगा। ऑनलाइन सस्ते पोस्टर्स और फ्रेम्स आसानी से मिल जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी-पर्पस फर्नीचर का इस्तेमाल

छोटे घर के लिए ऐसे फर्नीचर चुनें जो डबल काम करें। जैसे सोफा-कम-बेड, स्टोरेज टेबल या फोल्डेबल डायनिंग सेट। ये स्पेस बचाते हैं और घर को ऑर्गनाइज रखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लांट्स से फ्रेश लुक

इनडोर प्लांट्स जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या एरेका पाम लगाने से घर हरा-भरा और पॉजिटिव दिखता है। ये नेचुरल डेकोर के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुशन और पर्दों से करें डेकोरेशन

कलरफुल कुशन कवर और प्रिंटेड पर्दे तुरंत ही घर का लुक बदल देते हैं। कम बजट में ये सबसे आसान तरीका है घर को नया और फ्रेश दिखाने का।

Image credits: pinterest
Hindi

DIY डेकोर आइटम्स

पुराने बोतल, जार या टिन के डिब्बों से पेन होल्डर, फ्लावर वेस या लैंप बनाकर सजाएं। DIY डेकोर यूनिक भी लगता है और पैसे भी बचाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बहुत काम आएंगी 7 होम टिप्स

इन 7 बजट-फ्रेंडली टिप्स से आप बिना ज्यादा खर्च किए अपने छोटे घर को बड़ा, स्टाइलिश और फ्रेश लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest

चश्मे के अंदर भी आंखों का मेकअप दिखेगा साफ, चुनें 6 स्टेटमेंट आई लुक

Rangoli Designs: गणपति का स्वागत होगा भव्य, द्वार पर सजाएं 7 सुंदर रंगोली डिजाइन

6 लवेंडर सूट सेट डिजाइंस, पहनेंगी तो होगा इश्क वाला Love

डेट नाइट से ऑफिस लुक तक, सुहाना खान की 7 ड्रेस होंगी परफेक्ट चॉइस