Hindi

ऑफिस कुर्ती-सूट लगेगा ऑसम, बनवाएं 6 मॉडर्न स्लीव

Hindi

हाई स्लिट लॉन्ग स्लीव्स

यंग लड़कियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर हाई स्लिट लॉन्ग स्लीव्स डिजाइन यही है। ये कुर्ती या सूट को वेस्टर्न टच देती हैं। ये खासतौर पर पार्टी वियर और फेस्टिव आउटफिट्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

बेल स्लीव्स डिजाइन

बेल स्लीव्स कुर्ती और सूट दोनों में बेहद खूबसूरत लगती हैं। फ्लेयर्ड पैटर्न की ये स्लीव्स आपके पूरे लुक में ड्रामा और एलीगेंस भर देती हैं। इसमें एंड पर फैंसी लेस भी लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ती के लिए बैलून लॉन्ग स्लीव

बैलून स्लीव्स फिर से फैशन में लौट आई हैं। अगर आप अपनी कुर्ती को मॉडर्न और क्यूट टच देना चाहती हैं तो ये अच्छा ऑप्शन हैं। ये कॉटन और लिनन फैब्रिक में खासतौर पर ट्रेंडी लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क स्लीव्स डिजाइन

पर्ल वर्क का क्रेज हर जगह देखने को मिलता है। इस तरह की स्लीव्स, सादी कुर्ती को भी स्टाइलिश बना देती हैं। खासकर जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक में यह डिजाइन बेहद ग्रेसफुल दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

आउटलाइन लेस वर्क स्लीव्स

स्लीव्स पर नॉट या डोरी बांधने का स्टाइल आजकल काफी ट्रेंडी है। सिंपल कुर्ती को भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऐसी आउटलाइन लेस वर्क स्लीव्स चुनेंहैं। ये कॉलेज वियर के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क नेट स्टाइल स्लीव्स

चिकनकारी वर्क नेट स्टाइल स्लीव्स आपके सूट और कुर्ती को बिल्कुल मॉडर्न टच देगी। ये डिजाइन खासतौर पर पार्टी या शादी में पहने जाने वाले सूट्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

टीचर मैडम के बढ़ जाएंगे ठाठ, जब शिक्षक दिवस पर पहनेंगी 8 लिनेन साड़ी

Co-ord Sets: नहीं खलेगी सूट की कमी, फेस्टिवल सीजन में पहनें 7 को-ऑर्ड सेट

बस करो मैडम, बोलेंगे पिया जी, अपनाएं सोनाली की 10 क्लासिक साड़ी लुक्स

Fancy Suit Design: गणेश विसर्जन में बिटिया लगेगी सोनपरी सी सुंदर! चुनें 6 फैंसी सूट डिजाइन