नवरात्रि में पूजा के दौरान सिंदूरी लाल साड़ी पहनकर आप खास मौकों पर सज सकती हैं। सिल्क एंब्रॉयडरी लाल साड़ी अपनी अलमारी में जरूर रखें।
कॉटन सिल्क साड़ी भले ही प्लेन है लेकिन बॉर्डर में जरी वर्क इसे रिच लुक दे रहा है। ऐसी साड़ी के साथ प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज वियर करें।
बांधनी एंब्रॉयडरी साड़ी में अंकिता लोखंडे फेस्टिव लुक दे रही हैं। आप भी ऐसी ही साड़ी नवरात्रि के लिए खरीद सकती हैं।
गहनों की तरह चमकती गोल्डन साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज नवरात्रि में पहन सज जाएं। ऐसी साड़ी के साथ आपको हैवी गहने पहनने की जरूरत नहीं।
कटआउट बॉर्डर साड़ी का हल्का फैब्रिक इसे एलिगेंट बना रहा है। आप ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर सज सकती हैं।
सीक्वेन और जरी वर्क से सजी सीक्वेन जरी वर्क रेड साड़ी हैवी लुक के कारण खास दिख रही है। ऐसी साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ वियर करें।
ऑफिस कुर्ती-सूट लगेगा ऑसम, बनवाएं 6 मॉडर्न स्लीव
टीचर मैडम के बढ़ जाएंगे ठाठ, जब शिक्षक दिवस पर पहनेंगी 8 लिनेन साड़ी
Co-ord Sets: नहीं खलेगी सूट की कमी, फेस्टिवल सीजन में पहनें 7 को-ऑर्ड सेट
बस करो मैडम, बोलेंगे पिया जी, अपनाएं सोनाली की 10 क्लासिक साड़ी लुक्स