Hindi

मांग में सिंदूर भर पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी, घायल होंगे पिया

Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी

अदिति राव हैदरी रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी पर गोल्डन चेन डिटेलिंग इसे इसे मॉडर्न और एलिगेंट टच देती है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स पिंक साड़ी

साटन फैब्रिक में बने ड्यूल पिंक शेड्स साड़ी में अदिति बेहद हसीन लग रही हैं। साड़ी पर गोल्डन बूटी वर्क किया गया है। वहीं ब्लाउज के फ्रंट पर गोल्डन चेन की डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर से सजे ऑरेंज सिल्क साड़ी

माथे पर सिंदूर और गजरा के साथ जब आप गोल्डन बॉर्डर से सजे सिल्क साड़ी को पहनेंगी तो बिल्कुल अदिति राव हैदरी की तरह गॉर्जियस लुक पाएंगी। स्लीवलेस ब्लाउज इस तरह की साड़ी संग जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू प्लेटेड साड़ी

ब्लू कलर के प्लेटेड साड़ी में अदिति राव हैदरी एलिगेंट और स्टाइलिश लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी इवेंट में कैरी करके जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट शीयरी साड़ी

रेड लिपस्टिक माथे पर सिंदूर के साथ जब आप अदिति राव सी व्हाइट साड़ी पहनेंगी तो हर किसी की नजर आप पर होगी। साड़ी संग अदाकारा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ अदिति राव हैदरी ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन कर काफी एलिगेंट लुक क्रिएट किया है। किसी भी ओकेजन पर आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

अदिति की यह रेड सिल्क साड़ी गोल्डन जरी बॉर्डर और पर्पल-ग्रीन डिटेलिंग के साथ बेहद रॉयल लुक देती है। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज़ और चोकर नेकपीस उनकी एलिगेंस को और निखार रहे हैं।

Image credits: Instagram

लंबी लड़कियों के एथनिक लुक की होगी तारीफ, पहनें Jennifer Winget से 6 ब्लाउज

रजनीगंधा प्लांट में भर-भर आएंगे फूल, माली का 6 सीक्रेट आजमाएं

छोटी बहन को देंगी स्टाइल में मात, ट्राई करें करिश्मा कपूर से 8 फैंसी सूट

नवरात्रि में गृहलक्ष्मी दिखेंगी शालीन संस्कारी, पहनें 6 सिंदूरी लाल फैंसी साड़ी