Hindi

लंबी लड़कियों के एथनिक लुक की होगी तारीफ, पहनें Jennifer से 6 ब्लाउज

Hindi

गोल्डन जरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

गोल्डन जरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज लहंगे के साथ ही साड़ी में भी खूब जमेंगे। ऐसे ब्लाउज पहनने से लंबी लड़कियों के हाथ ज्यादा लंबे नहीं दिखते। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप यू नेक स्लीवलेस ब्लाउज

डीप यू नेक स्लीवलेस ब्लाउज में के साथ सिल्क साड़ी और कलर कॉम्बिनेशन फेस्टिवल से लेकर पार्टीवियर तक के लिए बेस्ट है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी पहनी है तो जेनिफर विंगेट की तरह एंब्रॉयडरी पिंक ब्लाउज डिजाइन वियर कर सज जाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप सीक्वेन फोटो लुक

ब्लू कलर की साड़ी के साथ सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन साड़ी को सोबर लुक दे रहा है। अलमारी में ऐसे सीक्वेन ब्लाउज जरूर रखें ताकि किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सके। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज

आप अलग से प्रिटेंड फैब्रिक लेकर फुल स्लीव ब्लाउज बनवाकर रख लें। ऐसे ब्लाउज को मल्टीकलर साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है।  

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क हाफ स्लीव ब्लाउज

सीक्वेन वर्क ब्लाउज लहंगे से मैच कर रहा है। आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन एंब्रॉयडरी मैचिंग साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

रजनीगंधा प्लांट में भर-भर आएंगे फूल, माली का 6 सीक्रेट आजमाएं

छोटी बहन को देंगी स्टाइल में मात, ट्राई करें करिश्मा कपूर से 8 फैंसी सूट

नवरात्रि में गृहलक्ष्मी दिखेंगी शालीन संस्कारी, पहनें 6 सिंदूरी लाल फैंसी साड़ी

ऑफिस कुर्ती-सूट लगेगा ऑसम, बनवाएं 6 मॉडर्न स्लीव