Hindi

रजनीगंधा प्लांट में आएंगे भर-भर फूल, माली का ये सीक्रेट आजमाएं

Hindi

रजनीगंधा प्लांट केयर टिप्स

अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि रजनीगंधा का पौधा तो लगाया है, पर उसमें फूल नहीं आते या बहुत कम आते हैं। जानें कुछ आसान टिप्स, जिससे रजनीगंधा में भर-भर आएंगे फूल।

Image credits: social media
Hindi

अदरक वाला पानी दें

माली लोग अक्सर अदरक को पानी में उबालकर ठंडा करके पौधों में डालते हैं। इसमें मौजूद जिंजरोल जड़ों की ग्रोथ बढ़ाता है और पौधे को एनर्जी देता है। इससे रजनीगंधा ज्यादा बड्स निकालता है।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन का जादू

रजनीगंधा को फंगस और कीड़े बहुत जल्दी लग जाते हैं। माली लोग 2-3 लहसुन की कलियां मिट्टी में दबा देते हैं। इससे पौधा हेल्दी रहता है और उसकी एनर्जी फूलों पर फोकस होती है।

Image credits: instagram
Hindi

रात को पत्तों पर मिस्टिंग

लोग सुबह पानी देते हैं, लेकिन माली रात को हल्का स्प्रे करते हैं ताकि रातभर पत्तों को नमी मिले और पौधा बड बनाने में एक्टिव हो। इससे डंडी मोटी बनती है, जिस पर ज्यादा फूल आते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

छाछ का टॉनिक

हर 15 दिन में पौधे को छाछ का पानी (1 गिलास छाछ + 4 गिलास पानी) डालें। इसमें लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया होते हैं जो मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाकर पौधे को खूब कलियां देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हल्की जड़ों की सफाई

माली लोग 2-3 महीने में पौधे की मिट्टी को हल्के से कुरेदकर जड़ों को ऑक्सीजन देते हैं। इससे जड़ें नई शाखाएं बनाती हैं और फूलों की संख्या दोगुनी हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी डंडी काट दें

जब फूल खिलकर सूख जाएं तो उनकी डंडी तुरंत काट दें। इससे पौधे की एनर्जी बचती है और वह नई कलियाँ निकालने लगता है। यही माली का सबसे बड़ा सीक्रेट है जिससे बार-बार फूल आते रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यूनिक सीक्रेट्स आएंगे काम

इन छोटे-छोटे देसी लेकिन यूनिक सीक्रेट्स से आपका रजनीगंधा प्लांट न सिर्फ  हरा-भरा रहेगा बल्कि उसमें लंबी-लंबी डंडियों पर भरपूर सफेद फूल खिलेंगे, जिनकी खुशबू घर में महकती रहेगी।

Image credits: social media

छोटी बहन को देंगी स्टाइल में मात, ट्राई करें करिश्मा कपूर से 8 फैंसी सूट

नवरात्रि में गृहलक्ष्मी दिखेंगी शालीन संस्कारी, पहनें 6 सिंदूरी लाल फैंसी साड़ी

ऑफिस कुर्ती-सूट लगेगा ऑसम, बनवाएं 6 मॉडर्न स्लीव

टीचर मैडम के बढ़ जाएंगे ठाठ, जब शिक्षक दिवस पर पहनेंगी 8 लिनेन साड़ी