रजनीगंधा प्लांट में आएंगे भर-भर फूल, माली का ये सीक्रेट आजमाएं
Other Lifestyle Aug 30 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रजनीगंधा प्लांट केयर टिप्स
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि रजनीगंधा का पौधा तो लगाया है, पर उसमें फूल नहीं आते या बहुत कम आते हैं। जानें कुछ आसान टिप्स, जिससे रजनीगंधा में भर-भर आएंगे फूल।
Image credits: social media
Hindi
अदरक वाला पानी दें
माली लोग अक्सर अदरक को पानी में उबालकर ठंडा करके पौधों में डालते हैं। इसमें मौजूद जिंजरोल जड़ों की ग्रोथ बढ़ाता है और पौधे को एनर्जी देता है। इससे रजनीगंधा ज्यादा बड्स निकालता है।
Image credits: social media
Hindi
लहसुन का जादू
रजनीगंधा को फंगस और कीड़े बहुत जल्दी लग जाते हैं। माली लोग 2-3 लहसुन की कलियां मिट्टी में दबा देते हैं। इससे पौधा हेल्दी रहता है और उसकी एनर्जी फूलों पर फोकस होती है।
Image credits: instagram
Hindi
रात को पत्तों पर मिस्टिंग
लोग सुबह पानी देते हैं, लेकिन माली रात को हल्का स्प्रे करते हैं ताकि रातभर पत्तों को नमी मिले और पौधा बड बनाने में एक्टिव हो। इससे डंडी मोटी बनती है, जिस पर ज्यादा फूल आते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
छाछ का टॉनिक
हर 15 दिन में पौधे को छाछ का पानी (1 गिलास छाछ + 4 गिलास पानी) डालें। इसमें लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया होते हैं जो मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाकर पौधे को खूब कलियां देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हल्की जड़ों की सफाई
माली लोग 2-3 महीने में पौधे की मिट्टी को हल्के से कुरेदकर जड़ों को ऑक्सीजन देते हैं। इससे जड़ें नई शाखाएं बनाती हैं और फूलों की संख्या दोगुनी हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
पुरानी डंडी काट दें
जब फूल खिलकर सूख जाएं तो उनकी डंडी तुरंत काट दें। इससे पौधे की एनर्जी बचती है और वह नई कलियाँ निकालने लगता है। यही माली का सबसे बड़ा सीक्रेट है जिससे बार-बार फूल आते रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक सीक्रेट्स आएंगे काम
इन छोटे-छोटे देसी लेकिन यूनिक सीक्रेट्स से आपका रजनीगंधा प्लांट न सिर्फ हरा-भरा रहेगा बल्कि उसमें लंबी-लंबी डंडियों पर भरपूर सफेद फूल खिलेंगे, जिनकी खुशबू घर में महकती रहेगी।