Hindi

10 Min में किचन होगा क्लीन, आजमाएं ये 7 हैक्स

Hindi

किचन क्लीनिंग हैक्स

दिनभर की कुकिंग और बर्तनों के बीच किचन को हर समय चमकदार रखना मुश्किल लगता है। अगर आप चाहें तो सिर्फ 8 मिनट में अपने किचन को क्लीन बना सकती हैं। जानिए कैसे?

Image credits: Getty
Hindi

सिंक को बनाएं चमकदार

सिंक में जमे दाग और बदबू हटाने के लिए बेकिंग सोडा छिड़कें और स्क्रबर से रगड़ दें। चाहें तो ऊपर से थोड़ा नींबू का रस डालकर फिनिशिंग दें। सिर्फ 2 मिनट में सिंक फ्रेश हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रिज की फ्रेशनेस

फ्रिज का दरवाजा खोलकर सिर्फ बाहर रखे सामान को सेट करें और पुराना/एक्सपायरी आइटम बाहर निकाल दें। साथ ही शेल्फ को गीले कपड़े से जल्दी-जल्दी पोंछें।

Image credits: Gemini
Hindi

गैस स्टोव की सफाई

गैस बर्नर और ट्रे पर जमी ग्रीस हटाने के लिए सिरका और पानी का मिक्स स्प्रे करें। 1 मिनट छोड़कर कपड़े से पोंछ दें। चमक नई जैसी लगने लगेगी।

Image credits: Gemini
Hindi

फ्लोर को पोंछें जल्दी से

किचन फ्लोर पर सबसे ज्यादा ऑयल और धूल जमा होती है। झाड़ू लगाकर गीले कपड़े या पोछे से जल्दी पोंछें। नींबू की बूंदें डालने से स्मेल भी चली जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

काउंटरटॉप तुरंत पोंछें

कुकिंग के बाद गैस और स्लैब पर ग्रीस और दाग रह जाते हैं। गुनगुने पानी में नींबू के रस और थोड़ा सा लिक्विड डिश सोप मिलाकर स्प्रे करें। तुरंत चमक आने लगेगी।

Image credits: Gemini
Hindi

गंदे बर्तनों का शॉर्टकट

सभी बर्तनों को सिंक में रखकर डिशवॉशिंग लिक्विड और गरम पानी डालें। 5 मिनट तक छोड़ दें, फिर तुरंत धो लें। इससे स्क्रबिंग में वक्त बचेगा।

Image credits: Getty
Hindi

माइक्रोवेव की क्विक सफाई

एक बाउल में पानी और नींबू के स्लाइस डालकर माइक्रोवेव में 2 मिनट गरम करें। फिर टिश्यू से अंदर की सतह पोंछ दें। माइक्रोवेव महकदार और साफ हो जाएगा।

Image credits: Gemini
Hindi

किचन टॉवल और स्पंज बदलें

किचन को साफ दिखाने के लिए गंदे टॉवल और स्पंज तुरंत बदल दें। साफ-सुथरे टॉवल लगाने से पूरा माहौल फ्रेश लगेगा।

Image credits: Getty

फेस्टिवल में बिटिया की चमक से जगमगा उठेगा आंगन! पहनें 7 सुंदर फैंसी फ्रॉक

फॉर्मल से फेस्टिव फंक्शन तक, पहनें 8 रेडीमेड लूज सूट सेट

मांग में सिंदूर भर पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी, खूबसूरती पर फिदा होंगे पिया

लंबी लड़कियों के एथनिक लुक की होगी तारीफ, पहनें Jennifer Winget से 6 ब्लाउज