Hindi

बॉडी हगिंग बनेंगी कुर्तियां, बैक में बनवाएं 8 मॉडर्न नेक डिजाइंस

Hindi

शानदार 7 मॉडर्न बैक नेक डिजाइंस

बॉडी हगिंग कुर्तियों के साथ बैक नेक डिजाइन बेहद एलीगेंट और चार्मिंग दिखते हैं। यहां देखें 7 ऐसे मॉडर्न बैक नेक डिजाइन, जिन्हें अपनाकर आप हर जगह पाएं स्टाइलिश लुक।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस-क्रॉस डोरी नेक

क्रिस-क्रॉस पैटर्न में लगी डोरियां कुर्तियों को हमेशा ही मॉडर्न और प्लेफुल लुक देती हैं। इस डिजाइन को खासकर बॉडी हगिंग कॉटन या सिल्क कुर्तियों में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: shivanifashioncreation_instagram
Hindi

शेप्ड D-नेक बैक डिजाइन

अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और सॉफ्ट लुक चाहती हैं तो बैक पर D-शेप डिजाइन करवाकर उसमें डोरी या नेट फैब्रिक लगवा सकती हैं। यह डिजाइन खासतौर पर पार्टी और फंक्शन वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: shivanifashioncreation_instagram
Hindi

बटन-लाइन बैक नेक

बैक नेक पर टॉप से बॉटम तक छोटे-छोटे फैब्रिक बटन लगवाएं। यह डिजाइन न केवल ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न लुक देगा बल्कि आपकी कुर्ती को पूरी तरह से एलिगेंट बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल कट-आउट बैक नेक

डबल कट-आउट पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में है। राउंड, ट्रायंगल या हार्ट शेप कट-आउट बैक डिजाइन, कुर्तियों को बिल्कुल मॉडर्न फील देते हैं। यह लुक सिंपल कुर्ती में भी फैंसी टच दिलाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप कटआउट नेक डिजाइन

डीप कटआउट नेक डिजाइन हमेशा से क्लासी लुक देता है। यह खासकर फेस्टिव और पार्टी वियर कुर्तियों के लिए बेस्ट है।

Image credits: shivanifashioncreation_instagram
Hindi

फ्लोवर कट डोरी स्टाइल नेक

अगर आप इसे पतली स्ट्रैप्स या डोरी के साथ ऐसी डिजाइन करवाएंगी तो कुर्ती को बेहद एलीगेंट टच मिलेगा। प्लेन कुर्ती पर इस तरह का फ्लोवर कट डोरी स्टाइल नेक जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

नॉड एंड बो स्टाइल बैक नेक

कुर्तियों के लिए ये नॉड एंड बो स्टाइल बैक नेक सबसे एवरग्रीन ऑप्शन है। गोल या ओवल की-होल पैटर्न बैक को सिंपल होते हुए भी यूनिक बनाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

टैसल्स डीप नेक बैक डिजाइन

डीप बैक नेक डिजाइन पर लेस या गोटा पट्टी की डिटेलिंग करवाएं। यह कुर्तियों को फेस्टिव और ग्रेसफुल टच देगा और आपको अलग ही चार्मिंग लुक दिलाएगा।

Image credits: shivanifashioncreation_instagram

टीचर की सादगी में दिखेगी खूबसूरती, टीचर्स डे में चुनें 7 Check Saree

फेस्टिव फैशन: नवरात्रि में चुनें धोती-दुपट्टा साड़ी के 8 डिजाइंस

599Rs में लें Kurta-Pant Set, ऑफिस वॉर्डरोब के लिए बेस्ट ऑप्शन

अनारकली से शॉर्ट लेंथ तक, अनंत चतुर्दशी के लिए चुनें 6 गोटापट्टी सूट डिजाइन