बॉडी हगिंग कुर्तियों के साथ बैक नेक डिजाइन बेहद एलीगेंट और चार्मिंग दिखते हैं। यहां देखें 7 ऐसे मॉडर्न बैक नेक डिजाइन, जिन्हें अपनाकर आप हर जगह पाएं स्टाइलिश लुक।
क्रिस-क्रॉस पैटर्न में लगी डोरियां कुर्तियों को हमेशा ही मॉडर्न और प्लेफुल लुक देती हैं। इस डिजाइन को खासकर बॉडी हगिंग कॉटन या सिल्क कुर्तियों में ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और सॉफ्ट लुक चाहती हैं तो बैक पर D-शेप डिजाइन करवाकर उसमें डोरी या नेट फैब्रिक लगवा सकती हैं। यह डिजाइन खासतौर पर पार्टी और फंक्शन वियर के लिए परफेक्ट है।
बैक नेक पर टॉप से बॉटम तक छोटे-छोटे फैब्रिक बटन लगवाएं। यह डिजाइन न केवल ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न लुक देगा बल्कि आपकी कुर्ती को पूरी तरह से एलिगेंट बनाएगा।
डबल कट-आउट पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में है। राउंड, ट्रायंगल या हार्ट शेप कट-आउट बैक डिजाइन, कुर्तियों को बिल्कुल मॉडर्न फील देते हैं। यह लुक सिंपल कुर्ती में भी फैंसी टच दिलाएगा।
डीप कटआउट नेक डिजाइन हमेशा से क्लासी लुक देता है। यह खासकर फेस्टिव और पार्टी वियर कुर्तियों के लिए बेस्ट है।
अगर आप इसे पतली स्ट्रैप्स या डोरी के साथ ऐसी डिजाइन करवाएंगी तो कुर्ती को बेहद एलीगेंट टच मिलेगा। प्लेन कुर्ती पर इस तरह का फ्लोवर कट डोरी स्टाइल नेक जरूर ट्राई करें।
कुर्तियों के लिए ये नॉड एंड बो स्टाइल बैक नेक सबसे एवरग्रीन ऑप्शन है। गोल या ओवल की-होल पैटर्न बैक को सिंपल होते हुए भी यूनिक बनाता है।
डीप बैक नेक डिजाइन पर लेस या गोटा पट्टी की डिटेलिंग करवाएं। यह कुर्तियों को फेस्टिव और ग्रेसफुल टच देगा और आपको अलग ही चार्मिंग लुक दिलाएगा।