Hindi

टीचर्स डे के लिए चुनें 7 सोबर लाइट फैब्रिक कॉटन सिल्क साड़ियां

Hindi

2 कलर कॉटन सिल्क साड़ी

टीचर्स डे के मौके पर आप भारी भरकम साड़ी पहनने के बजाय कॉटन सिल्क साड़ी पहनकर खुद को निखार सकते हैं। 2 कलर की कॉटन सिल्क साड़ी का बॉर्डर आपको खूबसूरत दिखाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर सिल्क मरून साड़ी

आप मेरून या डिफरेंट कलर की जरी बॉर्डर की साड़ी भी टीचर्स डे के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी में जरी वर्क बॉर्डर और पल्ले पर खास तौर पर किया जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन ब्लू 2 कलर साड़ी

अगर आपको कंट्रास्ट कलर की साड़ी पसंद आती है तो पैरेट ग्रीन और ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन ट्राई करके देखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बॉर्डर येलो साड़ी

साड़ी सिंपल भी चाहिए लेकिन उसमें कुछ फैंसी पसंद है तो गोल्डन बॉर्डर वाली पीली साड़ी पहन कर देखें। यह कॉटन सिल्क साड़ी आपको काफी आराम देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी फैंसी साड़ी

अगर आपके स्कूल में या टीचर्स डे के लिए कोई फंक्शन में जाना है तो उसमें आप बांधनी फैंसी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू प्लेन जरी बॉर्डर साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी में सिल्वर जरी वर्क हुआ जो इसे खास बना रहा है। आप टीचर्स डे के लिए ऐसी साड़ी को डार्क कलर के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहन कर देखें।

Image credits: pinterest

ओणम डेकोर सीक्रेट्स: ओणम पर इन 6 इको फ्रेंडली तरीकों से सजाएं आशियाना

टॉप हो या कुर्ती 100% स्टाइल होगा नया, जब ट्राई करेंगी धोती पैंट्स

8 क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन, सिल्क साड़ी संग लगेंगे शाही

बॉडी हगिंग बनेंगी कुर्तियां, बैक में बनवाएं 8 मॉडर्न नेक डिजाइंस