Hindi

नवरात्रि गरबा में चुनें 8 एंब्रायडरी पोटली, लग्जरी बैग्स पड़ेंगे फीके

Hindi

1K में चुनें एंब्रायडरी पोटली बैग्स

पोटली बैग्स न सिर्फ ट्रेडिशनल संग खूबसूरत लगते हैं बल्कि इनकी कीमत भी अफोर्डेबल है। सिर्फ 1K में चुनें शानदार एंब्रायडरी पोटली बैग्स के डिजाइंस, जो स्टाइल स्टेटमेंट करेंगे अपग्रेड।

Image credits: social media
Hindi

बीड्स एंब्रायडरी पोटली

मोती (पर्ल्स) और बीड्स से सजी पोटली बेहद क्लासी लगती है। ये खासतौर पर रिसेप्शन या एथनिक गाउन के साथ सूट करती है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क हार्ट पोटली

ग्लिटरी सीक्विन से बनी ये यूनिक हार्ट पोटली नाइट पार्टीज के लिए परफेक्ट है। इसमें हल्की-सी शाइन आपके पूरे लुक को पार्टी रेडी बना देती है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क फैंसी पोटली डिजाइन

राजस्थानी और गुजराती टच देने वाली ये पर्ल वर्क फैंसी पोटली डिजाइन नवरात्रि और गरबा नाइट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क पोटली

गोल्डन या सिल्वर जरी वर्क वाली पोटली वेडिंग और फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट रहती है। ये रॉयल फील देती है और साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क एंब्रायडरी पोटली

कटवर्क डिजाइन वाली पोटली बहुत रॉयल और डेलिकेट लगती है। यह खासतौर पर शादी और रिसेप्शन लुक को ग्रेस देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल और स्टोन वर्क पोटली

गोल्डन जरी, पर्ल और स्टोन वर्क का कॉम्बिनेशन इस पोटली को बहुत शाइनी और लग्जरी बना देता है। इसे आप सिल्क साड़ी या ब्राइडल लहंगे संग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमल एंब्रायडरी पोटली

अगर आप ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं चाहतीं तो सिंपल थ्रेड वर्क या मिनिमल एंब्रायडरी वाली पोटली चुनें। यह कैज़ुअल से लेकर ऑफिस पार्टी तक हर जगह चल सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क लटकन पोटली

पर्ल और सीक्विन दोनों का कॉम्बिनेशन वाली गोल्डन वर्क लटकन पोटली को पार्टी परफेक्ट बनाता है। ये खासतौर पर कॉकटेल और संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट रहती है।

Image credits: Pinterest

नवरात्रि में सूट को दें एस्थेटिक लुक, पहनें 8 ट्रेंडी जूती डिजाइंस

7 प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस, तुरंत सेव करें

टीचर्स डे के लिए चुनें सोबर लाइट फैब्रिक कॉटन सिल्क साड़ियां, दिनभर फील करेंगी फ्रेश

ओणम डेकोर सीक्रेट्स: ओणम पर इन 6 इको फ्रेंडली तरीकों से सजाएं आशियाना