Hindi

करवाचौथ के लिए खरीदें रेड दुपट्टा, साड़ी सूट संग पहन लगेंगी दुल्हन

Hindi

बांधनी रेड दुपट्टा

बंधनी दुपट्टे का पूजा या पर्व के दौरान खास महत्व होता है। आप भी ऐसे दुपट्टे को अपनी अलमारी में जरूर रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोती बॉर्डर नेट दुपट्टा

मोतियों के बॉर्डर से सजे नेट के दुपट्टे भी करवा चौथ में खूब जचेंगे। ऐसे दुपट्टे को पहनकर आप एक बार फिर से नई दुल्हन की तरह सज सजाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न रेड दुपट्टा

करवा चौथ के दिन महिलाएं साड़ी के साथ हैवी रेड कलर का दुपट्टा कैरी करती हैं। आप करवा चौथ के लिए लीफ पैटर्न का रेट दुपट्टा खरीद सकती हैं, जिसमें लेस बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर किरन लेस दुपट्टा

गोल्डन से लेकर सिल्वर तक किरण लेस वर्क में भी रेड कलर के दुपट्टे को पसंद किया जाता हैं। आप बॉर्डर में सीक्वेंस वर्क भी चुन सकती हैं, जो दुपट्टे को हैवी लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कटआउट बॉर्डर शिफॉन दुपट्टा

आप चाहे तो हल्के दुपट्टे में कटआउट बॉर्डर वर्क चुनें। ऐसे दुपट्टे में शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक आसानी से मिल जाते हैं। इनके ऊपर किया गया बूटा वर्क सिंपल से फैंसी बना देता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क जरी वर्क दुपट्टा

आप चाहे तो सिल्क जरी वर्क दुपट्टे भी करवा चौथ के लिए ट्राई कर सकती हैं। टैसल लटकन वाले दुपट्टे आपके सूट के साथ भी मैच हो जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

नवरात्रि गरबा में चुनें 8 एंब्रायडरी पोटली, लग्जरी बैग्स पड़ेंगे फीके

नवरात्रि में सूट को दें एस्थेटिक लुक, पहनें 8 ट्रेंडी जूती डिजाइंस

7 प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस, तुरंत सेव करें

टीचर्स डे के लिए चुनें सोबर लाइट फैब्रिक कॉटन सिल्क साड़ियां, दिनभर फील करेंगी फ्रेश