स्वीटहार्ट डबल नेकलाइन ब्लाउज आप फेस्टिवल जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी सोबर लगते हैं।
डबल नेकलाइन में हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज काफी फैंसी लग रहा है। आप ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे में पेयर कर सकती हैं।
फैंसी डबल नेकलाइन ब्लाउज सिल्क का बना है। इसमें स्लीव्स में वर्क किया गया है।
आप चाहे तो नेट हाफ स्लीव में भी डबल नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। दर्जी को डिजाइन दिखाकर फैंसी ब्लाउज बनवाएं।
फ्लोरल पेंट स्लीव से सजे ब्लाउज में हॉल्टर नेक नूडल स्ट्रेप दी गई है। आप प्लेन साड़ी के साथ ऐसे डबल नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।
कोटी डिजाइन वाले ब्लाउज में नीचे स्क्वायर नेकलाइन दी गई है। साथ में स्लीव्स में भी ऐसा ही गोटापट्टी लगाया गया है।
पेस्ट-फ्री किचन की 9 सिंपल ट्रिक्स, यूं करें फटाफट सफाई
जितिया व्रत में रूप की होगी तारीफ, पहनें पीली साड़ी की 7 फैंसी डिजाइन
ठंड आने से पहले खरीदें 8 वेलवेट साड़ी डिजाइन, पार्टी लुक में लगाएंगी चार चांद
ऑनलाइन 1k में लें सदाबहार सूट, नवरात्रि सेल चुनें फैंसी डिजाइन