किचन को कीड़े-मकोड़ों से फ्री रखने के लिए बार-बार महंगे केमिकल्स की जरूरत नहीं है, बल्कि 9 आसान सफाई ट्रिक्स से आप इसे हमेशा साफ और सुरक्षित रख सकती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
कॉकरोच और चींटियां नींबू की महक से दूर भागते हैं। किचन स्लैब को नींबू के रस और बेकिंग सोडा के घोल से साफ करें। इससे न सिर्फ कीड़े भागेंगे बल्कि किचन भी चमकदार रहेगा।
Image credits: Asianet News
Hindi
नैचुरल रिपेलेंट्स का इस्तेमाल
कॉर्नर या सिंक के पास नीम के पत्ते, कपूर या लौंग रख दें। आप स्प्रे बोतल में नीम ऑयल और पानी मिलाकर किचन में छिड़क सकते हैं। ये नैचुरल हैं और बच्चों के लिए भी सुरक्षित रहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सिरका से सफाई
हफ्ते में एक बार किचन स्लैब और कैबिनेट को सफेद सिरके और पानी के घोल से पोंछें। सिरके की गंध कॉकरोच और चींटियों को दूर भगाती है।
Image credits: Asianet News
Hindi
कपूर का इस्तेमाल
किचन के कोनों और डस्टबिन के पास कपूर की गोलियां रखें। इसकी तेज खुशबू कीड़े-मकोड़ों को पास नहीं आने देती।
Image credits: freepik
Hindi
नमक और हल्दी का छिड़काव
जहां चींटियां ज्यादा आती हैं वहां नमक या हल्दी पाउडर छिड़क दें। ये दोनों नैचुरल रिपेलेंट्स हैं और तुरंत असर दिखाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
तेजपत्ता और दालचीनी
किचन शेल्फ और डिब्बों के पास तेजपत्ता या दालचीनी की स्टिक रख दें। इनकी महक कॉकरोच, चींटियों और मक्खियों को बिलकुल पसंद नहीं आती।
Image credits: Getty
Hindi
ड्रेन पाइप की सफाई
किचन सिंक के ड्रेन में हफ्ते में एक बार गर्म पानी, बेकिंग सोडा और सिरका डालें। इससे न सिर्फ पाइप साफ रहेगा बल्कि कीड़े और कॉकरोच अंदर से खत्म हो जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
डीप क्लीनिंग जरूरी
महीने में एक बार पूरी किचन की डीप क्लीनिंग के लिए नींबू, सिरका और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन यूज करें। यह न सिर्फ कीड़ों को भगाएगा बल्कि किचन को चमकदार और बदबू-फ्री रखेगा।
Image credits: Getty
Hindi
8 नैचुरल और असरदार ट्रिक्स
अब आपके पास कुल 8 नैचुरल और असरदार ट्रिक्स हैं, जिनसे किचन हमेशा साफ, हाइजेनिक और कीड़े-मकोड़ों से फ्री रहेगा।