सेहत भी और स्वाद भी, जानें गमले में करेला उगाने का आसान तरीका
Other Lifestyle Sep 09 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Gemini
Hindi
घर पर करेला कैसे उगाएं ?
यदि आप भी करेला खाना पसंद करते हैं लेकिन बाजार जाने से कतराते हैं तो क्या ना इसे घर पर लगाया जाए। आज हम आपको बताएंगे कि गमले में करेला कैसे उगाया जाता है।
Image credits: meta ai
Hindi
करेला उगाने का आसान तरीका
करेले को उगाना थोड़ा अलग है। इसे सीधे गमले में नहीं लगाया जाता है। सबसे पहले करेले के बीजों को छोटे बर्तन में उगाकर 2 हफ्तों के लिए छोड़ दें बाद में इसे बड़े गमले में शिफ्ट करें।
Image credits: meta ai
Hindi
करेले के पौधों को धूप दिखाएं या नहीं ?
बहुत से लोग अक्सर इसे दुविधा में रहते हैं कि करेले के पौधे को धूप दिखाएं या नहीं। जवाब है हां। पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां सीधे 6-7 घंटे पौधे को धूप लग सके।
Image credits: meta ai
Hindi
गमले में करेला कैसे उगाएं ?
करेले की जड़े मिट्टी में फैलती नहीं फैलने लगती है। ऐसे में 12-15 इंच गहरा गमला खरीदें। इसकी डालें बेल की तरह बढ़ती है ऐसे इसे ऐसी ही जगह रखना चाहिए जहां दीवारा या फिर जाली हो।
Image credits: meta ai
Hindi
पेड़-पौधों की देखभाल कैसे करें?
पौधा कोई भी हो देखभाल जरूरी है। ऐसे में कीड़ो से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक छिड़कते रहे। साथ ही हर 12-15 दिनों में गमले में खाद भी डालें।
Image credits: meta ai
Hindi
करेला कितने दिन में उगता है?
करेला का पौधा उगने में ढेड़ से दो महीने का समय लग सकता है। समय-समय पर पौधा चेक करते रहें। यदि करेले उग आए हैं तो बड़ा होने पर उन्हें काट लें।
Image credits: meta ai
Hindi
करेले के फायदे
करेला सुनते ही बच्चों से लेकर बड़े तक मुंह बनाने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। भले ये कड़वा होता हो लेकिन सेहत के लिए लाभकारी है। पाचन से लेकर वेटलॉस तक करेला फायदेमंद माना जाता है।