Hindi

ऑफिस में लगेंगी लेडी बॉस, पहनें साड़ी के ये 7 मॉडेस्ट डिजाइन

Hindi

अजरख साड़ी

अजरख साड़ी कॉटन के साथ साथ कई कंफर्टेबल फैब्रिक के साथ आती है, जो पहनने में बहुत स्टाइलिश लगती है। भले ही ये पारंपरिक साड़ी है, लेकिन वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक साड़ी

ऑफिस जाने वाली महिला को इस तरह की हैंड ब्लॉक साड़ी भी बहुत पसंद आती है। इस तरह की साड़ी को आप हॉल्टर नेक या कट स्लीव ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी विथ जरी बॉर्डर

ऑफिस मीटिंग हो या इवेंट, इस तरह की प्लेन ब्लैक साड़ी और शोल्डर मेंऔर बॉर्डर में जरी का काम बहुत बेहतरीन लुक देने वाला पीस है

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडिगो साड़ी

इंडिगो साड़ी की ये डिजाइन भी बहुत शानदार है। वर्किंग वुमन को इस तरह की साड़ियां काफी पसंद आती है, क्योंकि ये दिखने के साथ साथ पहनने में भी आरामदायक होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोलका डॉट साड़ी

 बना देगी। पोलका डॉट साड़ी वो भी मल कॉटन फैब्रिक में ये आपके ऑफिस लुक को सुपर एलिगें कॉटन की सॉफ्ट फैब्रिक पोलका डिजाइन पहनने के बाद बेहतरीन लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चैक साड़ी

कॉटन फैब्रिक में इस तरह की चैक साड़ियां बहुत स्टाइलिश लगती है। ऑफिस पहनने के लिए ऐसे साड़ियां कंफर्टेबल होने के साथ-साथ पहनने में एलिगेंट लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रायंगल प्रिंट साड़ी

कीर्ति सुरेश की तरह आप भी बॉसी लुक के लिए इस तरह के स्टाइलिश ट्रायंगल शेप में साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप ब्लेजर और बेल्ट को ऐसे कैरी कर पाएं एलिगेंट लुक।

Image credits: Pinterest

हल्केपन में भी दिखेगी दोगुना खूबसूरती, नवरात्रि में पहनें 7 जामदानी साड़ियां

सिंपल नेकलाइन से हटकर, फेस्टिवल में पहनें 7 डबल नेकलाइन ब्लाउज

पेस्ट-फ्री किचन की 9 सिंपल ट्रिक्स, यूं करें फटाफट सफाई

जितिया व्रत में रूप की होगी तारीफ, पहनें पीली साड़ी की 7 फैंसी डिजाइन