Hindi

नवरात्रि में पहनें लाल पाड़ साड़ी, सिंदूर खेला में रूप दिखेगा सुंदर

Hindi

लाल पाड़ सिल्क साड़ी

रॉयल लुक में लाल पाड़ साड़ी चाहिए तो आप बिना कुछ सोचे समझे इश तरह सिल्क फैब्रिक में शानदार लाल पाड़ी साड़ी ले सकती हैं। सुनहरी जरी की बॉर्ड के साथ गोल्डन बूटा का शानदार काम मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन में लाल पाड़ साड़ी

कंफर्टेबल और क्लासी लुक के लिए आफ इश तरह कॉटन फैब्रिक में लाल पाड़ साड़ी ले सकती हैं। साड़ी की ये डिजाइन ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंगाली बालूचरी साड़ी

बंगाली बालूचरी साड़ी रेशम की हाथ से बुनी हुई साड़ी है, जो अपने खूबसूरत पल्लू पर पौराणिक दृश्यों के चित्रण के लिए प्रसिद्ध है। यह हाथ से बुना हुआ बेस्ट रेशमी साड़ी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा लाल पाड़ी साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी कुछ सालों से काफी ट्रेंड में है। इस तरह की कंफर्टेबल होने के साथ साथ क्लासी लगती हैं। इसमें गोल्डन और रेड बॉर्डर का काम मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट लाल पाड़ी साड़ी

हैंड ब्लॉक प्रिंट में ये साड़ी औप सूती फैब्रिक में मिल जाएगी, जो पहनने के बाद बहुत शानदार और आरामदायक लगती है। दुर्गा पूजा के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल कॉटन लाल पाड़ साड़ी

मल कॉटन में लाल के बजाए इस तरह मरून कलर की बॉर्डर और ब्लाउज वाली साड़ी आपको सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस तरह की साड़ी  आपको सिंदूर खेला में यूनिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाई एंड डाई लाल पाड़ साड़ी

मॉर्डन और स्टाइलिश लुक चाहिए तो ट्रेडिशनल से हटके इस तरह की टाई एंड डाई वाली लाल पाड़ साड़ी ले सकती हैं। इस तरह की साड़ी आरामदायक ही नहीं पहनने में क्लासी भी लगती है।

Image credits: Pinterest

Makeup Tips: गालों का पिंक ब्लश चमकेगा खूब, लगाते समय न करें 6 गलतियां

नवरात्रि पर लगाएं 6 न्यू ट्रेंडी मेहंदी, कम भराव में पाएं एस्थेटिक लुक

सेहत भी और स्वाद भी, जानें गमले में करेला उगाने का आसान तरीका

ऑफिस में लगेंगी लेडी बॉस, पहनें साड़ी की ये 7 मॉडेस्ट डिजाइन