Hindi

स्लिम और लंबा  दिखने के लिए कैसा ब्लाउज डिजाइन चूनें?

Hindi

बैकलेस या डीप बैक डिजाइन

डीप बैक कट्स न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं बल्कि बॉडी को स्लिम और टॉल अपील भी देते हैं। पतले फैब्रिक के साड़ी के साथ इस तरह के बैकलेस ब्लाउज खूब जचेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट लेंथ ब्लाउज

बहुत लंबा ब्लाउज हाइट को काट देता है। नैचुरल कमर से थोड़ा ऊपर खत्म होने वाला ब्लाउज बैलेंस्ड लुक देता है। लंबी और पतली लगने के लिए इस तरह स्लीवलेस में शॉर्ट ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

V-नेक या डीप नेकलाइन

V-शेप या डीप नेक ब्लाउज गर्दन को लंबा दिखाता है और बॉडी को स्लिम अपील देता है। आप ब्लाउज के लेंथ और स्लीव को शॉर्ट रखें, ताकि ये आपकी ब्यूटी को हाईलेट करे।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स

लंबी बाजू पतले और लंबे हाथों का इल्यूजन देती हैं, जिससे पूरा लुक स्लिम दिखाई देता है। इस तरह के ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉलिड कलर और मिनिमल वर्क

गहरे रंग और हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज बॉडी को टोंड दिखाते हैं। हेवी वर्क या बड़े प्रिंट्स से बचें। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ आपको स्लिम और टॉल लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वर्टिकल पैटर्न या स्ट्राइप्स

सीधी लाइनों वाले डिजाइन स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं और हाइट को लंबा दिखाते हैं। ब्लाउज के नेक को आप डीप कर स्लीव को शॉर्ट लेंथ में बनवा सकते हैं।

Image credits: instagram

करवा चौथ पर ट्राई करें मोनालिसा सी 8 साड़ी, लुक्स पर दिल हारेंगे साजन

लहंगे के साथ पहनें 7 बैकलेस ब्लाउज, हर फिगर में जचेगा न्यू स्टाइल

Removable Pads Blouse के 10 बड़े फायदे, जो बचाएंगे खर्चा

100 साड़ियों की मैचिंग पक्की, बनवाएं 8 मल्टी कलर्ड ब्लाउज