Hindi

करवा चौथ पर ट्राई करें मोनालिसा सी 7 साड़ी, लुक्स पर दिल हारेंगे साजन

Hindi

पिंक इकट डिजाइन साड़ी

पिंक और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पर पारंपरिक इकट डिजाइन और गोल्डन बॉर्डर का काम इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाता है। त्योहारों और खास मौकों पर पहनने के लिए यह साड़ी परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक गोल्डन बूटी सिल्क साड़ी

नई नवेली दुल्हन करवा चौथ पर इस तरह की साड़ी स्टाइल करके महफिल लूट सकती हैं। पूरी साड़ी पर गोल्डन जरी का बूटी डिजाइन बनाया गया है। साथ ही बॉर्डर को भी गोल्डन टच दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी विद गोल्ड एंब्रॉयडरी

रॉयल ब्लू साड़ी में भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा गॉर्जियस लग रही हैं। रॉयल ब्लू साड़ी पर गोल्डन एंब्रॉयडरी डिजाइन बनाया गया है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में मोनालिसा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। करवा चौथ के दिन आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करके कंफर्ट लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन-पर्पल बनारसी साड़ी

यह ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी गोल्डन जरी बूटों और पर्पल बॉर्डर के साथ बेहद रॉयल लुक देती है। पर्पल ब्लाउज के साथ इसका कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल और एलीगेंट स्टाइल का परफेक्ट संगम है।

Image credits: instagram
Hindi

लैवेंडर पर्पल साड़ी

लैवेंडर पर्पल साड़ी पर खूबसूरत फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है, जो इसे ग्रेसफुल और पार्टी-वियर लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक बनारसी साड़ी पर गोल्डन जरी का बारीक काम है, जो ट्रेडिशनल और एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है। करवा चौथ पर आप मोनालिसा के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Facebook

लहंगे के साथ पहनें 7 बैकलेस ब्लाउज, हर फिगर में जचेगा न्यू स्टाइल

Removable Pads Blouse के 10 बड़े फायदे, जो बचाएंगे खर्चा

100 साड़ियों की मैचिंग पक्की, बनवाएं 8 मल्टी कलर्ड ब्लाउज

नवरात्रि में पहनें लाल पाड़ साड़ी, सिंदूर खेला में रूप दिखेगा सुंदर