Hindi

फिगर फ्लॉन्ट करने से नहीं हैं परहेज, Copy करें निया शर्मा की 8 ड्रेस

Hindi

मिनी ब्लैक ड्रेस

निया शर्मा वी नेकलाइन वाले मिनी ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। नेकलाइन ड्रेस का डीप है। इसके साथ ही उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और ओपन हेयर रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लिट कट रफल ड्रेस

निया शर्मा इस ग्रीन रफल हाई-थाई स्लिट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं। गोल्डन हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उनका ये लुक पार्टी नाइट्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस विद रोज डिटेलिंग

निया का यह ड्रेस काफी बोल्ड और यूनिक है। शॉर्ट वी-नेकलाइन वाले ड्रेस के फ्रंट पर बड़े साइज का रोज बनाया गयाहै। डीप नेक की वजह से वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद लहंगा

अगर आपको लहंगा में बोल्ड लुक चाहिए, तो निया के इस अवतार को आप देख सकती हैं। ऑरेंज सीक्वेंस वर्क लहंगा के साथ उन्होंने ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram@niasharma90
Hindi

व्हाइट टाई-डाई साड़ी

निया शर्मा इस व्हाइट टाई-डाई साड़ी में बेहद एलिगेंट और मॉडर्न दिख रही हैं। मिनिमल ब्लाउज और स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना रहे हैं

Image credits: Instagram
Hindi

जींस विद की-होल क्रॉप टॉप

अगर आपका फिगर निया की तरह है, तो फिर ब्लैक जींस के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप यूज कर सकते हैं। की-होल क्रॉप टॉप में निया अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी व्हाइट गाउन

शिमरी व्हाइट गाउन में निया शर्मा का लुक बेहद क्लासी और ग्लैमरस लग रहा है। डीप नेकलाइन और फ्लोरल चोकर डिटेल उनके आउटफिट को मॉडर्न और एलिगेंट टच दे रहे हैं।

Image credits: Social Media

फूलों से सुंदर दिखेंगे पैर! करवा चौथ में सजाएं 7 लेटेस्ट फीट मेहंदी डिजाइन

8 हैंडक्राफ्ट सैंडल डिजाइंस, यंग गर्ल्स 200रु में खरीदें

मेकअप को मिलेगा परफेक्ट फिनिश, 500 में चुनें डार्क लिपस्टिक के 7 शेड

गरबा नाइट में दिखेंगी ग्रेसफुल, पहनें 2025 के फैंसी ब्लाउज डिजाइन