अगर आप अपने ब्लाउज कलेक्शन में न्यूनेस लाना चाहती हैं तो अशनूर कौर से इंस्पायर ये 7 ब्लाउज डिजाइंस जरूर ट्राई करें। ये हर मौके पर आपको क्यूट और क्लासी दोनों दिखाएंगे।
ऑफिस पार्टी या फेस्टिव ईवेंट्स में यह प्रिंटेड स्टाइल ब्लाउज डिजाइन बहुत ग्रेसफुल लग रहा है। इसमें नॉड पैटर्न भी ऐड किया गया है। जो कि लुक को क्लासिक बना रहा है।
अशनूर कौर सिंपल लेकिन एलिगेंट स्क्वायर नेक ब्लाउज में दिख रही हैं। यह डिजाइन 20s गर्ल्स के लिए बेस्ट है क्योंकि यह क्यूट और क्लासिक है। कॉटन या सिल्क साड़ी संग इसे पहनें।
अशनूर का मिरर वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज, मॉडर्न गर्ल्स के लिए स्टाइल आइकॉन है। इसे फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी या प्लेन जॉर्जेट के साथ पेयर करने पर लुक बेहद ग्लैमरस दिखता है।
20s गर्ल्स के लिए यह सीक्विन वर्क कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन ट्रेंडी ऑप्शन है। इसमें आप स्वीटहार्ट या डीप नेक चुन सकती हैं। इसे प्लेन साड़ी संग पेयर करें।
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो यह डिजाइन जरूर ट्राई करें। फ्रंट पर हाई नेक स्टाइल का हॉल्टर पैटर्न इसको यूनिक बनाता है।
हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्रेंड दोबारा फैशन में लौट आया है और अशनूर ने इसे बखूबी कैरी किया है। यह डिजाइन फेस को यंग और क्यूट लुक देता है। लाइटवेट साड़ी के साथ बहुत प्यारा लगेगा।
अशनूर के स्टाइल में डीप V नेक ब्लाउज खास पहचान है। आप इस तरह का सिंपल डीप V नेक वेलवेट ब्लाउज चुन सकती हैं। यह डिजाइन पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट है।