गरबा ड्रेस के साथ कौन सा हेयरस्टाइल लगेगा बेस्ट ? देखें टॉप 7 डिजाइन
Other Lifestyle Sep 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बबल ब्रेड
नवरात्रि 2025 के साथ गरबा नाइट की शुरुआत भी हो जाएगी। ड्रेस डिसाइड है लेकिन हेयर स्टाइल कंफ्यूज कर रही है, आप थ्रेड के साथ ऐसी बबल ब्रेड ट्राई कर सकती हैं, ये बहुत प्यारी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गरबा ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल
बालों में वॉल्यूम कम हैं लेकिन स्ट्रेट है ज्यादा खर्चा करने की बजाय DIY Hairstyle चुन सकती हैं। यहां पर छोटी-छोटी ब्रेड में घुंघरू लगे हैं जबकि बीच में छोटी पोनी में झुमके लगे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लो बन विद टसल्स
बैक ब्लाउज को फ्लॉन्ट करने के लिए लो बन से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये बहुत खूबसूरत लुक देता है। यहां पर डबल राउंड पर जूड़ा बनाया है, इसे खास ऊपर-नीचे लगे टसल्स बना रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जूड़ा हेयर स्टाइल विद एक्सेसरीज
ब्रेड के साथ इस तरह का लो जूड़ा बनाया जा सकाता है। यहां मिरर, पायल और मल्टीकलर थ्रेड का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप बालों संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इन चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
परांदा हेयर स्टाइल
बाल लंबे है तो ज्यादा सोच विचार की बजाय आप सिंपल परांदा हेयर बनाएं। सबसे पहले बालों को सिंपल ब्रेड में तैयार कर लें और नीचे परांदा लगाएं। ऊपर की ओर पर्ल या हेयर एक्ससेरीज यूज करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीडेड हेयर स्टाइल
यदि आप ज्यादा हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हैं तो टेंशन लेने की बजाय छोटे-छोटे पोर्शेन में ब्रेड बना लें और उसे टेसल्स या फिर मल्टीकलर थ्रेड से डोकेरेट करें। ये बहुत सुंदर लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
बाल लंबे हो या छोटे आप हैवी और ट्रेडिंग हेयर स्टाइल चाहती हैं तो फिश ब्रेड पर तैयार ऐसी स्टाइल प्यारी लगेगी। यहां पर चेन के साथ मोर पंख लगे हैं जो बहुत खूबसूरत लुक दे रहे हैं।