Hindi

गरबा ड्रेस के साथ कौन सा हेयरस्टाइल लगेगा बेस्ट ? देखें टॉप 7 डिजाइन

Hindi

बबल ब्रेड

नवरात्रि 2025 के साथ गरबा नाइट की शुरुआत भी हो जाएगी। ड्रेस डिसाइड है लेकिन हेयर स्टाइल कंफ्यूज कर रही है, आप थ्रेड के साथ ऐसी बबल ब्रेड ट्राई कर सकती हैं, ये बहुत प्यारी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गरबा ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल

बालों में वॉल्यूम कम हैं लेकिन स्ट्रेट है ज्यादा खर्चा करने की बजाय DIY Hairstyle चुन सकती हैं। यहां पर छोटी-छोटी ब्रेड में घुंघरू लगे हैं जबकि बीच में छोटी पोनी में झुमके लगे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन विद टसल्स

बैक ब्लाउज को फ्लॉन्ट करने के लिए लो बन से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये बहुत खूबसूरत लुक देता है। यहां पर डबल राउंड पर जूड़ा बनाया है, इसे खास ऊपर-नीचे लगे टसल्स बना रहे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूड़ा हेयर स्टाइल विद एक्सेसरीज

ब्रेड के साथ इस तरह का लो जूड़ा बनाया जा सकाता है। यहां मिरर, पायल और मल्टीकलर थ्रेड का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप बालों संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इन चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

परांदा हेयर स्टाइल

बाल लंबे है तो ज्यादा सोच विचार की बजाय आप सिंपल परांदा हेयर बनाएं। सबसे पहले बालों को सिंपल ब्रेड में तैयार कर लें और नीचे परांदा लगाएं। ऊपर की ओर पर्ल या हेयर एक्ससेरीज यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीडेड हेयर स्टाइल

यदि आप ज्यादा हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हैं तो टेंशन लेने की बजाय छोटे-छोटे पोर्शेन में ब्रेड बना लें और उसे टेसल्स या फिर मल्टीकलर थ्रेड से डोकेरेट करें। ये बहुत सुंदर लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन हेयर स्टाइल

बाल लंबे हो या छोटे आप हैवी और ट्रेडिंग हेयर स्टाइल चाहती हैं तो फिश ब्रेड पर तैयार ऐसी स्टाइल प्यारी लगेगी। यहां पर चेन के साथ मोर पंख लगे हैं जो बहुत खूबसूरत लुक दे रहे हैं।

Image credits: Pinterest

अशनूर कौर से बनवाएं 7 ब्लाउज डिजाइन, 20s गर्ल लगेंगी क्यूट संग क्लासी

Mosquito Bites Relief Tips: मच्छर के काटने पर सबसे पहले क्या करें?

फिगर फ्लॉन्ट करने से नहीं हैं परहेज, तो Copy करें निया शर्मा की 8 ड्रेस

फूलों से सुंदर दिखेंगे पैर! करवा चौथ में सजाएं 7 लेटेस्ट फीट मेहंदी डिजाइन