यह ब्लाउज पूरी तरह से ट्रेडिशनल और रॉयल फील दे रहा है। इसमें गोल्डन गोटे से पैटर्न बनाए हैं जो बहुत ही रिच और रॉयल लग रहे हैं। इसे नवरात्रि या वेडिंग फंक्शन के लिए पहना जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क वाली अंगी ब्लाउज
अगर आपको ग्लैमरस लुक चाहिए तो सीक्वेंस वर्क वाला अंगी बेस्ट है। इसमें छोटे-छोटे सीक्वेंस से ब्लाउज सजाया गया है, जिससे यह फेस्टिव, पार्टी और नाइट फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल शेड अंगी ब्लाउज
इस ब्लाउज की खासियत इसके फैब्रिक और कलर कॉम्बिनेशन में है। इसमें दो रंगों का शेड है, जो पहनने पर स्टाइलिश और ट्रेंडी टच देता है। हैवी वर्क के साथ ये अंगी साड़ी को शानदार लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
कच्चा गोटापट्टी अंगी ब्लाउज
कच्चा गोटा हल्का और सिंपल होता है। इसमें ज्यादा हैवीनेस नहीं होती, जिससे इसे फेस्टिवल में पहन सकते हैं। यह अंगी ब्लाउज हल्के रंगों की साड़ियों या लहंगों के साथ बेहद प्यारा लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
शेखावती अंगी ब्लाउज
इस ब्लाउज में सिल्वर लेस का काम है, जो साड़ी को कल्चरल और एथनिक टच देगा। ये ब्लाउज आपको प्रॉपर ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक देगा और लेंथ में भी लंबा है, जो पहनने में कंफर्टेबल होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
पीटा जरी वर्क अंगी ब्लाउज
गोल्ड जरी से की गई बारीक कढ़ाई वाली ये ब्लाउज सिंपल साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देगी। पीटा जरी वर्क राजस्थानी कढ़ाई का हिस्सा है, जो ब्लाउज को बहुत ही रॉयल और हैवी लुक देता है।