Hindi

कटरीना कैफ के 6 सूट करें कॉपी, लगेंगी परफेक्ट बहुरानी

Hindi

कटरीना के बेस्ट सूट डिजाइंस

अगर आप कटरीना कैफ के सलवार सूट लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं तो इस बेस्ट डिजाइंस को देख सकती हैं। इससे आपका लुक ज्यादा एलीगेंट और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड्स में एलीगेंट सूट

कटरीना अक्सर पेस्टल कलर्स पाउडर ब्लू और मिंट ग्रीन के सूट में नजर आती हैं। ये शेड्स फेस्टिवल और डेलिकेट लुक के लिए परफेक्ट हैं। हल्के एम्ब्रॉयडरी लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट में रॉयल लुक

रेड और मैरून कलर के फ्लोइंग अनारकली सूट्स में कटरीना कमाल लग रही हैं। फंक्शनल वियर के लिए ये बेस्ट चॉइस है। अनारकली के साथ जरी बॉर्डर दुपट्टा एकदम ट्रेडिशनल टच देगा।

Image credits: instagram
Hindi

लखनवी थ्रेड वर्क गरारा सूट

लाइटवेट और पार्टी लुक के लिए कटरीना का ये लखनवी थ्रेड वर्क गरारा सूट बेस्ट है। ये न सिर्फ एलिगेंट लगता है बल्कि पहनने में भी कंफर्टेबल रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा प्लेन सूट

छोटे फंक्शन के लिए कटरीना का ये हैवी एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा प्लेन सूट बेस्ट ऑप्शन है। सिल्वर वर्क, गोटा-पट्टी और हैंडवर्क एम्ब्रॉयडरी उनके सूट डिजाइन को रिच और रॉयल बना रहा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा और गरारा स्टाइल सूट

ब्राइट येलो शरारा कटरीना के लुक को एथनिक और ग्लैमरस बनाते हैं। ये स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है और यंग गर्ल्स के बीच पॉपुलर भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कॉटन डेली वियर सूट

कटरीना ने कई बार सिंपल कॉटन सूट भी कैरी किया है, जो हर लड़की की रोजाना की जिंदगी में काम आ सकता है। धोती कॉटन सूट लुक को फ्रेश और मिनिमल दिखाता है।

Image credits: instagram

रिद्धिमा पंडित के 7 मॉडर्न ब्लाउज, हर ओकेजन पर लगेंगे ग्लैमरस

नवरात्रि 2025 में ट्राई करें कैटरीना कैफ जैसे लहंगा लुक्स

Pregnancy फोटोशूट में फ्लॉन्ट करें खूबसूरती, चुनें बेहद स्टाइलिश 7 फैंसी ड्रेस

साड़ी को मिलेगा रॉयल लुक, डिजाइनर छोड़ पहनें ट्रेडिशनल अंगी ब्लाउज