Hindi

नवरात्रि 2025 में ट्राई करें कैटरीना कैफ जैसे लहंगा लुक्स

Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

नवरात्रि के 9 दिनों तक अलग-अलग आउटफिट की तलाश है तो कटरीना कैफ जैसे लहंगे ट्राई करें। फोटो में ब्लू कलर में फ्लोरल प्रिंट लहंगा विद डीपकट ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन लहंगा डिजाइन

आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो करटीना सा बॉर्डर वर्क पर साटन लहंगा चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने चोरी सोबर रखते हुए ब्लाउज-दुपट्टा हैवी कैरी किया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर खूबसूरत दिखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा डिजाइन

ज्यादा बजट नहीं है तो 1000 रुपए के अंदर ऑनलाइन ऐसा प्रिंटेड लहंगा मिल जाएगा। आप इसे राउंड नेक ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी संग स्टाइल कर फैशनेबल लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी लहंगा डिजाइन

गोटा पट्टी वर्क पर कटरीना कैफ ने चिकनकारी लहंगा पहना है, जो बहुत ग्रेसफुल लग रहा है। वी नेक ब्लाउज और सोबर चोकर नेकेलस संग आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट लहंगा डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट वर्क और जॉर्जेट फैब्रिक कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप इसे कोर्सेट ब्लाउज संग चुन सकती हैं। साथ में हेयरस्टाइल और एक्ससेरीज मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा डिजाइन

आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं पसंद करती हैं तो ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रिंटेड शेड पर ऐसा ब्लैक लहंगा चुन सकती हैं। कटरीना ने सोबर ब्लाउज संग हैवी नेकलेस पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर लहंगा

आप एस्थेटिक लुक चाती हैं तो जरी वर्क लहंगा प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। कटरीना ने राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है, ये लुक इंहेंस करने के साथ ही रॉयल भी बनाता है। 

Image credits: instagram

Pregnancy फोटोशूट में फ्लॉन्ट करें खूबसूरती, चुनें बेहद स्टाइलिश 7 फैंसी ड्रेस

साड़ी को मिलेगा रॉयल लुक, डिजाइनर छोड़ पहनें ट्रेडिशनल अंगी ब्लाउज

ऐश्वर्या राय बच्चन सी चुनें 5 बन हेयरस्टाइल, 51 में लगेंगी 21 की

गरबा ड्रेस के साथ कौन सा हेयरस्टाइल लगेगा बेस्ट ? देखें टॉप 7 ऑप्शन