Hindi

Gen Z की पार्टी में छा जाएं, ट्राई करें अनन्या पांडे जैसी 8 ड्रेसेस

Hindi

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

अनन्या पांडे ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक दे रही हैं। डे पार्टी के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। आप इस ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल ड्रेस

इन दिनों पर्ल ड्रेस का ट्रेंड भी चल रहा है। आप अनन्या की तरह ड्रेस कस्टमाइज करा सकती हैं। इसे पहनकर आप बिल्कुल भीड़ से अलग नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक हाई नेक टॉप विद बलून स्कर्ट

अनन्या पांडे ने ब्लैक हाई-नेक टॉप के साथ पिंक बलून स्कर्ट पहनी है, जो उन्हें स्टाइलिश और बोल्ड लुक दे रही है। ब्लैक बूट्स इस ड्रेस को और ग्लैमरस बना रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैपी मिडी ड्रेस

अनन्या पांडे ने इस तस्वीर में स्ट्रैपी बेज और ग्रीन प्रिंटेड मिडी ड्रेस पहनी है। इसका फिटेड टॉप और फ्लेयर्ड बॉटम उन्हें एक क्लासी और एलीगेंट वाइब देता है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस स्ट्रैपी मिडी ड्रेस

नाइट पार्टी के लिए अनन्या का यह ड्रेस भी परफेक्ट है। पिंक कलर के सीक्वेंस वर्क ड्रेस पर रेड सीक्वेंस से फ्लावर डिजाइन बनाया गया है। इस ड्रेस के साथ अपने आईज को हाइलाइट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू ऑफ-शोल्डर गाउन

अनन्या पांडे ब्लू ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। हाई स्लिट और एक साइड फुल स्लीव डिटेलिंग इस ड्रेस को पार्टी परफेक्ट बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लेजर विद शॉर्ट स्कर्ट

शॉर्ट स्कर्ट के साथ अनन्या ने ब्लेजर पहना है। इस तरह के आउटफिट ऑफिस पार्टी या फिर दोस्तों के साथ डे पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक लेयर्ड ड्रेस

अगर आपको पार्टी में स्टाइल के साथ-साथ अपने संस्कार भी बरकार रखने हैं, तो इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। ब्लैक कलर के लेयर्ड ड्रेस में अनन्या काफी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: instagram

फैंसी डांडिया संग गरबा में जमेगा रंग, खरीदें लेटेस्ट 5 डिजाइन

करवा चौथ पर पहनें जिया शंकर सी लाल साड़ी, पिया की नहीं हटेंगी नजरें

कटरीना कैफ के 6 सूट करें कॉपी, लगेंगी परफेक्ट बहुरानी

रिद्धिमा पंडित के 7 मॉडर्न ब्लाउज, हर ओकेजन पर लगेंगे ग्लैमरस