Hindi

फैंसी डांडिया स्टिक संग गरबा में जमेगा रंग, खरीदें लेटेस्ट 5 डिजाइन

Hindi

गोटापट्टी से सजे डांडिया

गरबे के महोत्सव में सिंपल डांडिया खरीदने से बेहतर है कि आजकल चल रहे फैंसी डिजाइन के डांडिया खरीदें। इसमें आपको गोटा पट्टी संग सीक्वेंस वर्क डांडिया मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पपेट डिजाइन डांडिया स्टिक

अगर आपको यूनिक डिजाइन की डांडिया स्टिक चाहिए तो परफेक्ट डिजाइन डांडिया खरीद सकती हैं। इसमें आपको डिफरेंट टाइप के कपड़े पहने हुए पपेट भी मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क धागों से सजे डांडिया

अगर सिंपल और सोबर डांडिया खरीदना चाहती हैं तो सिल्क धागों से सजे डांडिया भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टैसल लटकन डांडिया

आजकल मार्केट में टैसल लटकन डांडिया का खूब चलन बढ़ गया है, जिसमें नीचे की तरफ मोतियों से सजी टैसल होते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर लटकन डांडिया

अगर आपका चनिया चोली फ्लावर लुक से सजा है, तो आप फ्लावर लटकन वाले डांडिया भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको मोतियों की लटकन भी मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मोरपंख डांडिया

घुंघरू और मोर पंख से सजे डांडिया भी देखने में काफी अच्छे लगते हैं। गोपी की तरह सज जाएं और मयूर पंख वाले डांडिया का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest

करवा चौथ पर पहनें जिया शंकर सी लाल साड़ी, पिया की नहीं हटेंगी नजरें

कटरीना कैफ के 6 सूट करें कॉपी, लगेंगी परफेक्ट बहुरानी

रिद्धिमा पंडित के 7 मॉडर्न ब्लाउज, हर ओकेजन पर लगेंगे ग्लैमरस

नवरात्रि 2025 में ट्राई करें कैटरीना कैफ जैसे लहंगा लुक्स