Hindi

The Ba***ds of Bollywood फेम आन्या सिंह के 7 लहंगा डिजाइन करें कॉपी

Hindi

गोल्डन वी नेक ब्लाउज विद लहंगा

अगर आपका फिगर भी आन्या सिंह की तरह है, तो बेस्टी की शादी के लिए आप इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं। वी-नेक ब्लाउज के साथ गोल्डन शिमरी लहंगा परफेक्ट लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड लहंगा

आन्या सिंह का यह पेस्टल शेड लहंगा मिरर वर्क और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजा हुआ है, जो बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। नेट दुपट्टा और मिनिमल ज्वेलरी पूरे लुक को निखार रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैप्स ब्लाउज विद फ्लोरल लहंगा

स्ट्रैप्स सीक्वेंस ब्लाउज के साथ फ्लोरल लहंगा का कॉम्बिनेशन मस्त लग रहा है। बेस्टी के संगीत सेरेमनी में आप इस लुक को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी पेस्टल शेड्स लहंगा

स्लीवलेस पैर्टन में बने ब्लाउज के साथ हैवी चिकनकारी वर्क लहंगा काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। आप आन्या की तरह रेडी होकर किसी भी ओकेजन में जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज विद प्रिटेंड ब्लू लहंगा

आन्या सिंह का यह ब्लू एंड व्हाइट लहंगा मिरर वर्क ब्लाउज और फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट के साथ बेहद रॉयल लुक देता है। हल्के ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ यह लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन लहंगा विद ऑफ शोल्डर बटरफ्लाई ब्लाउज

व्हाइट कलर के बटरफ्लाई ब्लाउज के साथ आन्या सिंह ने ऑलिव ग्रीन लहंगा पहना है। लहंगा पर सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी की गई है, जो काफी स्टनिंग लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्लू लहंगा

अगर आप हाईक्लास लुक चाहती हैं, तो पर्ल वर्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ब्लू कलर के स्टाइलिश लहंगा में आन्या बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक दे रही हैं। 

Image credits: instagram

DIY बोहो परांदी की ट्रेंडी डिजाइन, गरबा के लिए ऐसे बनाएं बजट में

सेलेब्स स्टाइल रेड साड़ी में दिखें क्वीन, करवाचौथ पर पति भी कहेंगे वाह

गरबा नाइट पर बार्बी डॉल लुक ! पहनें जाह्नवी कपूर स्टाइल लेस वर्क लहंगा

PM मोदी की 11 पगड़ियां, हर रंग में छुपा खास संदेश