Hindi

गजब के ब्लाउज पहनती हैं शिल्पा शेट्टी, 8 डिजाइंस कर लें कॉपी

Hindi

शिल्पा का हर लुक कयामत

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की बेहद हसीन अदाकारा में से एक हैं। उनका हर लुक यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन होता है। उनके ब्लाउज डिजाइंस तो जेन जेड भी कॉपी करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टेर नेक प्रिटेंड ब्लाउज

रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ शिल्पा ने हॉल्टर नेक प्रिटेंड ब्लाउज पहना है। वो इसमें बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह के ब्लाउज आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

प्लेन सी ग्रीन साड़ी के साथ शिल्पा ने ब्रालेट सीक्वेंस ब्लाउज कैरी किया है। सिंपल साड़ी को आप इस तरह के ब्लाउज से स्टनिंग लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज

बेस्टी की शादी हो या फिर दोस्त की चकाचौंध वाली महफिल आप इस तरह के साड़ी और ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। शिल्पा ने ग्रीन एंड गोल्डन शेड्स की शिमरी साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर शेप डेनिम ब्लाउज

डेनिम साड़ी के साथ शिल्पा ने स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है। सिंपल मेकअप और पोनीटेल के साथ उनका यह लुक सबसे यूनिक है।

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

न्यूडल्स ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज बनाने में ज्यादा एफर्ड नहीं लगता, लेकिन कैरी करने में जरूर लगता है। न्यूडल्स ब्लाउज आप तभी पहनें जब आप फैशन में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हों।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स गलव्स ब्लाउज

शिल्पा ने व्हाइट साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की खासियत उसका फुलनेक और फुल स्लीव्स है। गलव्स की तरह स्लीव्स को डिजाइन किया गया है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज

राउंडनेक ब्लाउज में शिल्पा बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज पर हैवी वर्क है। लहरिया साड़ी के साथ उनका यह ब्लाउज परफेक्ट लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram

साड़ी से नहीं लगेंगे कम, करवा चौथ में चुनें खूब चमकने वाले 6 गोल्डन सूट डिजाइन

करवा चौथ में दिखेंगी खूब रंगीन! पहनें 7 फैंसी मल्टीकलर साड़ी

हर रंग के साथ चलेगा जादू ! नवरात्रि में बनवाएं 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन

डिफरेंट साड़ी संग पहनें 6 तरह की वॉच, इसके सामने चूड़ी कंगन लगेंगे फीके!