मार्केट में आपको सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक में मल्टीकलर साड़ी मिल जाएंगी। आप रेनबो के 7 रंगोंं वाली साड़ी करवा चौथ में पहन सज सकती हैं।
साड़ी का बेस व्हाइट कलर का है और उसमें मल्टीकलर बॉक्स प्रिंट काफी खूबसूरत दिख रही हैं। ऐसे में आप एंब्रॉयडरी साड़ी भी पहन सकते हैं।
आप हल्के से से लेकर हैवी फैब्रिक में फ्लोरल डिजाइन साड़ियां चुनें। ऐसी साड़ियां हजार रु के अंदर आ जाएंगी।
आजकल जियोमैट्रिक प्रिंट की साड़ियां भी खूब पसंद की जा रही हैं जो दिखने में फैंसी लगती हैं।
करवाचौथ के लिए आप रेड बेस की मल्टीकलर साड़ी भी बोटनेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सज जाएं।
अगर आपको 2 से 4 कलर की साड़ियां पसंद है तो शेडेड साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी को फ्लोरल ब्लाउज के साथ पेयर करें।
हर रंग के साथ चलेगा जादू ! नवरात्रि में बनवाएं 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन
डिफरेंट साड़ी संग पहनें 6 तरह की वॉच, इसके सामने चूड़ी कंगन लगेंगे फीके!
The Ba***ds of Bollywood फेम आन्या सिंह के 7 लहंगे, बेस्टी की शादी में परफेक्ट चॉइस
DIY बोहो परांदी की ट्रेंडी डिजाइन, गरबा के लिए ऐसे बनाएं बजट में