Hindi

करवा चौथ में दिखेंगी खूब रंगीन! पहनें 7 फैंसी मल्टीकलर साड़ी

Hindi

रेनबो कलर साड़ी

मार्केट में आपको सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक में मल्टीकलर साड़ी मिल जाएंगी। आप रेनबो के 7 रंगोंं वाली साड़ी करवा चौथ में पहन सज सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर बॉक्स प्रिंट साड़ी

साड़ी का बेस व्हाइट कलर का है और उसमें मल्टीकलर बॉक्स प्रिंट काफी खूबसूरत दिख रही हैं। ऐसे में आप एंब्रॉयडरी साड़ी भी पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन साड़ी

आप हल्के से से लेकर हैवी फैब्रिक में फ्लोरल डिजाइन साड़ियां चुनें। ऐसी साड़ियां हजार रु के अंदर आ जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

जिओमेट्रिक प्रिंट साड़ी

आजकल जियोमैट्रिक प्रिंट की साड़ियां भी खूब पसंद की जा रही हैं जो दिखने में फैंसी लगती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड बेस साड़ी

करवाचौथ के लिए आप रेड बेस की मल्टीकलर साड़ी भी बोटनेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सज जाएं। 

Image credits: social media
Hindi

शेडेड साड़ी लुक

अगर आपको 2 से 4 कलर की साड़ियां पसंद है तो शेडेड साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी को फ्लोरल ब्लाउज के साथ पेयर करें। 

Image credits: pinterest

हर रंग के साथ चलेगा जादू ! नवरात्रि में बनवाएं 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन

डिफरेंट साड़ी संग पहनें 6 तरह की वॉच, इसके सामने चूड़ी कंगन लगेंगे फीके!

The Ba***ds of Bollywood फेम आन्या सिंह के 7 लहंगे, बेस्टी की शादी में परफेक्ट चॉइस

DIY बोहो परांदी की ट्रेंडी डिजाइन, गरबा के लिए ऐसे बनाएं बजट में