Hindi

गरबा-डांडिया में लुक दिखेगा धांसू, पहनें स्कर्ट के ये ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

गुजराती पैटर्न में स्कर्ट

गुजराती और राजस्थानी पैटर्न में इस तरह की स्कर्ट आप फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके लिए आप ऑफ श्लोडर ट्यूब ब्लाउज या फिर ट्रेडिशनल ब्लाउज अपने पसंद का ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख स्कर्ट

अजरख पैटर्न सिर्फ गुजरात में ही नहीं इंडिया के और भी शहरों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में जब बात हो गुजराती डांडिया खेलने की, तो इस तरह का शानदार अजरख स्कर्ट परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क लंहागा

मिरर के काम वाली स्कर्ट की ये खूबसूरत डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद बहुत प्यारी और ट्रेंडी है। सिंपल सोबर घेरदार स्कर्ट के पूरे घेर में मिरर का काम हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैचवर्क स्कर्ट

पैचवर्क वाली स्कर्ट की ये डिजाइन गरबा और डांडिया लुक के लिए बहुत शानदार है। इस तरह के स्कर्ट आपको डांस करते वक्त हैवी और घेरदार लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्कर्ट

मल्टीकलर स्कर्ट की ये डिजाइन को आप कस्टमाइज करवा सकती हैं। बॉर्डर में आप मल्टीकलर वाली गुजराती आर्टवर्क का काम ले सकती हैं, जो स्कर्ट को शानदार लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बॉर्डर और गोटापट्टी स्कर्ट

गोल्डन बॉर्डर के साथ इस तरह के गोटापट्टी काम वाली ये स्कर्ट गरबा और डांडिया के लिए बहुत शानदार है। इस तरह के शानदार स्कर्ट में आपको भरपूर घेर मिलेगा। 

Image credits: Pinterest

घने लगेंगे पतले-छोटे बाल, ट्राय करें करीना कपूर के 6 हेयरस्टाइल

हार्ट शेप हैंडी पर्स डिजाइंस, 1K की रेंज में ऑनलाइन खरीदें

गजब के ब्लाउज पहनती हैं शिल्पा शेट्टी, 8 डिजाइंस कर लें कॉपी

साड़ी से नहीं लगेंगे कम, करवा चौथ में चुनें खूब चमकने वाले 6 गोल्डन सूट डिजाइन