गरबा-डांडिया में लुक दिखेगा धांसू, पहनें स्कर्ट के ये ट्रेंडी डिजाइन
Other Lifestyle Sep 21 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गुजराती पैटर्न में स्कर्ट
गुजराती और राजस्थानी पैटर्न में इस तरह की स्कर्ट आप फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके लिए आप ऑफ श्लोडर ट्यूब ब्लाउज या फिर ट्रेडिशनल ब्लाउज अपने पसंद का ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरख स्कर्ट
अजरख पैटर्न सिर्फ गुजरात में ही नहीं इंडिया के और भी शहरों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में जब बात हो गुजराती डांडिया खेलने की, तो इस तरह का शानदार अजरख स्कर्ट परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क लंहागा
मिरर के काम वाली स्कर्ट की ये खूबसूरत डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद बहुत प्यारी और ट्रेंडी है। सिंपल सोबर घेरदार स्कर्ट के पूरे घेर में मिरर का काम हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैचवर्क स्कर्ट
पैचवर्क वाली स्कर्ट की ये डिजाइन गरबा और डांडिया लुक के लिए बहुत शानदार है। इस तरह के स्कर्ट आपको डांस करते वक्त हैवी और घेरदार लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर स्कर्ट
मल्टीकलर स्कर्ट की ये डिजाइन को आप कस्टमाइज करवा सकती हैं। बॉर्डर में आप मल्टीकलर वाली गुजराती आर्टवर्क का काम ले सकती हैं, जो स्कर्ट को शानदार लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन बॉर्डर और गोटापट्टी स्कर्ट
गोल्डन बॉर्डर के साथ इस तरह के गोटापट्टी काम वाली ये स्कर्ट गरबा और डांडिया के लिए बहुत शानदार है। इस तरह के शानदार स्कर्ट में आपको भरपूर घेर मिलेगा।