पोटली की चमक और हैंड बैग की स्टाइल, इस नवरात्रि में देगा डबल अट्रैक्शन
Other Lifestyle Sep 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्डन फ्लावर पोटली
गोल्डन फ्लावर वाली ये पोटली बैग भी आपके चनिया चोली के साथ खूब प्यारी लगेगी। आप चाहें तो इस तरह के बैग को घर पर बना सकती हैं, जो काफी खूबसूरत लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क हैंड बैग
मिरर के काम के साथ ये हैंडबैग भी बहुत ट्रेंड में है, इस तरह के डिजाइन न सिर्फ चनिया चोली के साथ जचेगा बल्कि साड़ी और लहंगा के साथ भी जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी स्टोन वर्क पोटली
चनिया चोली के साथ हैवी लुक चाहिए तो आप इस तरह के हैवी स्टोन वर्क वाली पोटली ले सकते हैं। ये डिजाइन आपको लाइटिंग के साथ अलग ही खूबसूरती और शाइन देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर बैग
सिल्वर बैग की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और ट्रेंड में है। टेसल, कॉइन और स्टोन मोटिफ्स के साथ ये सिल्वर बैग ऑक्सीडाइज जूलरी और चनिया चोली के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन स्पाइडी बैग
गोल्डन स्पाइडी बैग की ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और यूनिक है। इस तरह की डिजाइन गरबा नाइट के लिए चनिया चोली के साथ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हो सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन बैग विथ टेसल
गोल्डन बैग का ये डिजाइन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह की मिनी बैग टेसल वर्क के साथ आता है, जिसे आप चनिया-चोली के साथ पेयर कर सकती हैं।