Hindi

पोटली की चमक और हैंड बैग की स्टाइल, इस नवरात्रि में देगा डबल अट्रैक्शन

Hindi

गोल्डन फ्लावर पोटली

गोल्डन फ्लावर वाली ये पोटली बैग भी आपके चनिया चोली के साथ खूब प्यारी लगेगी। आप चाहें तो इस तरह के बैग को घर पर बना सकती हैं, जो काफी खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क हैंड बैग

मिरर के काम के साथ ये हैंडबैग भी बहुत ट्रेंड में है, इस तरह के डिजाइन न सिर्फ चनिया चोली के साथ जचेगा बल्कि साड़ी और लहंगा के साथ भी जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी स्टोन वर्क पोटली

चनिया चोली के साथ हैवी लुक चाहिए तो आप इस तरह के हैवी स्टोन वर्क वाली पोटली ले सकते हैं। ये डिजाइन आपको लाइटिंग के साथ अलग ही खूबसूरती और शाइन देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर बैग

सिल्वर बैग की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और ट्रेंड में है। टेसल, कॉइन और स्टोन मोटिफ्स के साथ ये सिल्वर बैग ऑक्सीडाइज जूलरी और चनिया चोली के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन स्पाइडी बैग

गोल्डन स्पाइडी बैग की ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और यूनिक है। इस तरह की डिजाइन गरबा नाइट के लिए चनिया चोली के साथ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बैग विथ टेसल

गोल्डन बैग का ये डिजाइन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह की मिनी बैग टेसल वर्क के साथ आता है, जिसे आप चनिया-चोली के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

हर उम्र पर लगेंगे क्लासी, 599 के शुरुआती ऑफर में लें कॉटन कुर्ता सेट

साड़ी-सूट से हटकर, इन 7 आउटफिट से बनाएं स्पेशल फेस्टिव स्टाइल

Skirt Design for Garba : गरबा-डांडिया में लुक दिखेगा धांसू, पहनें स्कर्ट के ये ट्रेंडी डिजाइन

घने लगेंगे पतले-छोटे बाल, ट्राय करें करीना कपूर के 6 हेयरस्टाइल