Hindi

कैटरीना कैफ जैसी वाइब 500 रुपए में ! ट्राई करें ये फैंसी टॉप

Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप

500 रुपए के अंदर फ्लोरल फैब्रिक पर इस तरह का ऑफ शोल्डर टॉप खरीदा जा सकता है। ये कॉलेज से लेकर ऑफिस तक प्यारा लगेगा।  ऑनलाइन-ऑफलाइन इसकी ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

Crochet टीशर्ट

Crochet टीशर्ट इन दिनों फैशन ट्रेंड में है। यदि आप भी कैटरीना जैसी हसीन दिखना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। 500 रुपए के अंदर मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

डेनिम लुक

डेनिम लुक कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप भी फंकी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मीशो से लेकर मिंत्रा तक आप 500 रुपए तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

पार्टी वियर क्रॉप टॉप

प्लेन साटन हाई वेस्ट पैंट के साथ कैटरीना कैफ ने नेटेड क्रॉप टॉप कैरी किया है, जो मिनिमल होकर भी एस्थेटिक वाइब दे रहा है। आप इसे स्टाइल कर हीरोइन लग सकती हैं। 

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शर्ट

ऑफिस जाती हैं तो फ्लोरल पैटर्न पर इस तरह की फॉर्मल शर्ट क्लोसेट में जरूर होनी चाहिए। इसे जीन्स के अलावा प्लाजो और पैंट संग भी पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

पोल्का डॉट टॉप

पोल्का डॉट टॉप हमेशा फैशन में रहता है। ये कंफर्ट के साथ बजट में भी फिट बैठता है। कैटरीना ने इसे लैदर स्कर्ट संग पहना है, आप इसे जीन्स संग रीक्रिएट करें। 

Image credits: instagram\pinterest
Hindi

वन स्ट्रिप फैंसी टॉप

कंट्रास्ट लुक में कैटरीना खूबसूरत दिख रही हैं। ब्लैक पैंट संग वन स्ट्रिप पर वेवी टॉप कमाल लुक देगा। आप इसे वियर कर सेसी क्वीन-से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram\pinterest

नवरात्रि के दूसरे दिन पहनें लाल रंग की 7 शॉर्ट कुर्तियां, ऑफिस में लगेंगी स्टाइलिश

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी रूप की रानी ! पहनें फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

लाल सलवार कमीज दुपट्टा सेट, 9 दिन नवरात्रि के लिए कमाल डिजाइन

नवरात्रि के पहले दिन पहनें 7 एंब्रॉयडरी सफेद रंग के सूट, दिखेंगी खूब सुंदर