Hindi

नवरात्रि के चौथे दिन पहनें एंब्रॉयडरी येलो सूट, पूजा में दिखेंगी खास

Hindi

कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे संग सूट

नवरात्रि के चौथे दिन पीले रंग के सूट पहन कर देवी मां की पूजा कर सकते हैं। कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे के साथ एंब्रॉयडरी वर्क से सजा पीला सूट बहुत खूबसूरत दिखेगा। 

Image credits: PINTERESRT
Hindi

पिंक और हल्दी येलो कलर सूट

पिंक और हल्दी येलो कलर के सूट भी खूब चलन में हैं। ऐसे सूट के साथ पैंट का पिंक कलर खूब जमेगा। सिल्क एंब्रॉयडरी वर्क सूट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर कर नवरात्रि में सज जाएं।

Image credits: PINTERESRT
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी सूट

फ्लोरल एंब्रॉयडरी सूट आपको हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। पीले रंग के सूट के साथ हल्की ज्वेलरी पहनना न भूलें। सिर्फ कुर्ते नहीं बल्कि पैंट में भी एंब्रॉयडरी वर्क चुनें। 

Image credits: PINTERESRT
Hindi

धोती कुर्ता सूट

धोती कुर्ता सूट सेट आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे शूट को आप किसी भी पूजा फंक्शन में वेयर कर सकती हैं। 

Image credits: PINTERESRT
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट का लुक काफी हैवी है। आप ऐसे शूट को चूड़ीदार या फिर जरी वर्क पैंट के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: PINTERESRT
Hindi

अंगरखा पीला सूट

अंगरखा पीला सूट पहन रही हैं, तो उसके साथ कंट्रास्ट नीला कलर चुनें। यह भी आपके सिंपल लुक को काफी खास बना देगा।

Image credits: PINTERESRT

थंब फुटवियर की 6 डिजाइंस, कंफर्ट संग देंगी फुल मैचिंग

Urmila Matondkar: इन 8 ड्रेस से उर्मिला मातोंडकर देती हैं एजलेस ब्यूटी गोल्स

नवरात्रि पूजा से गरबा नाइट तक, हर मौके पर चमकेंगी ये मेहंदी डिजाइन

नवरात्रि के तीसरे दिन 7 रॉयल ब्लू साड़ी पहन करें देवी की अराधना, दिखेंगी खूब सुंदर