थंब फुटवियर की 6 डिजाइंस, कंफर्ट संग देंगी फुल मैचिंग
Other Lifestyle Sep 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
बेस्ट थंब फुटवियर डिजाइंस
एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ थंब फुटवियर डिजाइंस मैच हो जाते हैं। यहां देखें लेटेस्ट थंब फुटवियर डिजाइंस, जो आपके स्टाइल को फुल मैचिंग टच देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लासिक कलरफुल थंब फुटवियर
ट्रेंडिंग ऑप्शन में आप क्लासिक कलरफुल थंब फुटवियर चुनें। ये कुर्ता-पालाजो और साड़ी के साथ कमाल लगते हैं। हल्की डिजाइन, वर्किंग वूमेन और कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले थंब सैंडल्स
हैंडक्राफ्टेड और कलरफुल एम्ब्रॉयडरी इन्हें फेस्टिवल वियर बनाती है। ये एथनिक आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच रहेगी। घंटों पहनने पर भी कम्फर्टेबल रहते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बेस्ट स्टोनवर्क थंब फुटवियर
पार्टी और शादी-ब्याह के लिए बेस्ट स्टोनवर्क थंब फुटवियर आइडियल है। स्टोनवर्क इन्हें रॉयल लुक देते हैं। साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट के साथ इन्हें पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
बोहो-स्टाइल थंब फुटवियर
टैसल, शेल्स और मिरर वर्क से सजे ये बोहो-स्टाइल थंब फुटवियर बेस्ट हैं। समर और बीच वियर आउटफिट्स के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
वाइट थ्रेड वर्क फुटवियर
वाइट और ब्लैक हमेशा से ही यूनिवर्सल चॉइस रहते हैं। इस तरह के वाइट थ्रेड वर्क फुटवियर कमाल का लुक देते हैं। साथ ही ये एकदम एवरग्रीन चॉइस रहेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
लेदर थंब फ्लैट्स सैंडल
मिनिमल और क्लासी लुक के लिए आप लेदर थंब फ्लैट्स सैंडल डिजाइन चुनें। टिकाऊ और लॉन्ग-लास्टिंग के साथ डेली वियर के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है।