Hindi

थंब फुटवियर की 6 डिजाइंस, कंफर्ट संग देंगी फुल मैचिंग

Hindi

बेस्ट थंब फुटवियर डिजाइंस

एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ थंब फुटवियर डिजाइंस मैच हो जाते हैं। यहां देखें लेटेस्ट थंब फुटवियर डिजाइंस, जो आपके स्टाइल को फुल मैचिंग टच देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक कलरफुल थंब फुटवियर

ट्रेंडिंग ऑप्शन में आप क्लासिक कलरफुल थंब फुटवियर चुनें। ये  कुर्ता-पालाजो और साड़ी के साथ कमाल लगते हैं। हल्की डिजाइन, वर्किंग वूमेन और कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले थंब सैंडल्स

हैंडक्राफ्टेड और कलरफुल एम्ब्रॉयडरी इन्हें फेस्टिवल वियर बनाती है। ये एथनिक आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच रहेगी। घंटों पहनने पर भी कम्फर्टेबल रहते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बेस्ट स्टोनवर्क थंब फुटवियर

पार्टी और शादी-ब्याह के लिए बेस्ट स्टोनवर्क थंब फुटवियर आइडियल है। स्टोनवर्क इन्हें रॉयल लुक देते हैं। साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट के साथ इन्हें पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

बोहो-स्टाइल थंब फुटवियर

टैसल, शेल्स और मिरर वर्क से सजे ये बोहो-स्टाइल थंब फुटवियर बेस्ट हैं। समर और बीच वियर आउटफिट्स के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

वाइट थ्रेड वर्क फुटवियर

वाइट और ब्लैक हमेशा से ही यूनिवर्सल चॉइस रहते हैं। इस तरह के वाइट थ्रेड वर्क फुटवियर कमाल का लुक देते हैं। साथ ही ये एकदम एवरग्रीन चॉइस रहेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लेदर थंब फ्लैट्स सैंडल

मिनिमल और क्लासी लुक के लिए आप लेदर थंब फ्लैट्स सैंडल डिजाइन चुनें। टिकाऊ और लॉन्ग-लास्टिंग के साथ डेली वियर के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: pinterest

Urmila Matondkar: इन 8 ड्रेस से उर्मिला मातोंडकर देती हैं एजलेस ब्यूटी गोल्स

नवरात्रि पूजा से गरबा नाइट तक, हर मौके पर चमकेंगी ये मेहंदी डिजाइन

नवरात्रि के तीसरे दिन 7 रॉयल ब्लू साड़ी पहन करें देवी की अराधना, दिखेंगी खूब सुंदर

ये 6 फैंसी ब्लाउज स्लीव डिजाइंस, गरबा से शादी तक लगेंगे कमाल