फेंकने से पहले सोचेंगी आप ! ओल्ड फुटवियर को इन 7 DIY से बनाएं फैशनेबल
Other Lifestyle Sep 26 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पुरानी चप्पलों को ऐसे करें रियूज
पुरानी फुटवियर को फेंक देती हैं तो आप इस तरह पेंट करके टेसल और बड़े-बड़े मोती लगा सकती हैं। ये बहुत प्यारा लुक देती है। आप इसे प्लैट और हील्स दोनों में ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलरफुल धागों का इस्तेमाल
अगर डेली वियर फुट वियर चाहिए तो किसी भी प्लैट फुटवियर में इस तरह के कलरफुल धागों से डिजाइन बना सकती हैं। ये थोड़ा टाइम-टेकिंग होगा लेकिन लुक बहुत कमाल का देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रंग-बिरंगे स्टोन
अगर आपके पास ब्लैक लेदर चप्पल हैं तो इस तरह छोटे-छोटे स्टोन की मदद से फ्रंट साइज डेकोर कर सकती हैं। ये ट्रेडिशनल फुटवियर साड़ी-लहंगा और कैजुलअ दोनों संग कमाल का लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्मॉल पर्ल का यूज
बोहो स्टाइल सैंडल मैरिड वुमन ज्यादा पहनती हैं। आप भी हील्स से तौबा करती हैं तो किसी भी ओल्ड सैंडल को मोती और गोल्डन स्टोन से सजाकर खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आर्टिफिशियल स्टोन
स्लिप ऑन सैंडल हर महिला के वॉर्डरोब में होती है। आप इसे रंग-बिंरेग स्टोन या फिर छोटे-छोटे बीड्स से अलग लुक दे सकती हैं। ये फेस्टिव सीजन में कलरफुल लुक देने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क
फ्लोरल वर्क कपड़ों से लेकर ज्वेलरी में छाया हुआ है। आप इसे फुटवियर के लिए ट्राई कर सकती हैं। बाजार में फ्लोरल स्टाइल ऐसे स्टीकर्स आराम से 100-150 रु के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर स्टोन
फेस्टिव सीजन में अलग-अलग फुटवियर खरीदने की बजाय आप किसी पुरानी चप्पल को इस तरह मल्टीकलर स्टोन संग रिक्रिएट करें। ये बहुत खूबसूरत और क्लासी लुक देगा।