Hindi

फेंकने से पहले सोचेंगी आप ! ओल्ड फुटवियर को इन 7 DIY से बनाएं फैशनेबल

Hindi

पुरानी चप्पलों को ऐसे करें रियूज

पुरानी फुटवियर को फेंक देती हैं तो आप इस तरह पेंट करके टेसल और बड़े-बड़े मोती लगा सकती हैं। ये बहुत प्यारा लुक देती है। आप इसे प्लैट और हील्स दोनों में ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल धागों का इस्तेमाल

अगर डेली वियर फुट वियर चाहिए तो किसी भी प्लैट फुटवियर में इस तरह के कलरफुल धागों से डिजाइन बना सकती हैं। ये थोड़ा टाइम-टेकिंग होगा लेकिन लुक बहुत कमाल का देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रंग-बिरंगे स्टोन

अगर आपके पास ब्लैक लेदर चप्पल हैं तो इस तरह छोटे-छोटे स्टोन की मदद से फ्रंट साइज डेकोर कर सकती हैं। ये ट्रेडिशनल फुटवियर साड़ी-लहंगा और कैजुलअ दोनों संग कमाल का लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल पर्ल का यूज

बोहो स्टाइल सैंडल मैरिड वुमन ज्यादा पहनती हैं। आप भी हील्स से तौबा करती हैं तो किसी भी ओल्ड सैंडल को मोती और गोल्डन स्टोन से सजाकर खूबसूरत लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्टिफिशियल स्टोन

स्लिप ऑन सैंडल हर महिला के वॉर्डरोब में होती है। आप इसे रंग-बिंरेग स्टोन या  फिर छोटे-छोटे बीड्स से अलग लुक दे सकती हैं। ये फेस्टिव सीजन में कलरफुल लुक देने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क

फ्लोरल वर्क कपड़ों से लेकर ज्वेलरी में छाया हुआ है। आप इसे फुटवियर के लिए ट्राई कर सकती हैं। बाजार में फ्लोरल स्टाइल ऐसे स्टीकर्स आराम से 100-150 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्टोन

फेस्टिव सीजन में अलग-अलग फुटवियर खरीदने की बजाय आप किसी पुरानी चप्पल को इस तरह मल्टीकलर स्टोन संग रिक्रिएट करें। ये बहुत खूबसूरत और क्लासी लुक देगा। 

Image credits: Pinterest

नवरात्रि में फ्लोरल से लगाकर जरी वर्क तक पहनें हरी साड़ियां, लगेंगी सुंदर गृहलक्ष्मी

वेस्टर्न में दिखना है गरबा क्वीन, तो चनिया चोली नहीं पहनें 7 बोहो टॉप

नवरात्रि के चौथे दिन पहनें 7 एंब्रॉयडरी येलो सूट, पूजा में दिखेंगी सबसे खास

थंब फुटवियर की 6 डिजाइंस, कंफर्ट संग देंगी फुल मैचिंग