लाइटवेट धोती स्टाइल लहंगा-चोली, कम वेट में पाएं ज्यादा स्टाइल
Other Lifestyle Sep 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
लाइटवेट धोती लहंगा-चोली
2025 के ट्रेंड्स में लाइटवेट धोती स्टाइल लहंगा-चोली खूब छाए हुए हैं। ये सिर्फ स्टाइलिश नहीं, बल्कि आरामदायक और पहनने में आसान भी होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
असिमेट्रिकल कट लहंगा
इस तरह के धोती लहंगे की लंबाई असिमेट्रिकल होती है। आपको इसमें फ्रंट शॉर्ट और बैक लॉन्ग पैटर्न मिल जाएंगे। इसे कॉटन सिल्क या जॉर्जेट डिजाइन में वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्री-ड्रेप्ड धोती लहंगा
इसमें लहंगा पहले से ही धोती की तरह ड्रेप किया हुआ होता है। आप जॉर्जेट या क्रेप में इस तरह के पैटर्न चुन सकते हैं। ये गारबा, पार्टी या फेस्टिवल के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रिल स्टाइल प्लेन धोती लहंगा
एथनिक पैटर्न में आप इस तरह का फ्रिल स्टाइल प्लेन धोती लहंगा चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आपको 1000 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी क्रॉप ब्लाउज संग धोती लहंगा
हल्के, कंफर्टेबल और मॉडर्न स्टाइल में आप ऐसा मिनी क्रॉप ब्लाउज संग धोती लहंगा चुन सकती हैं। ऐसे सिंपल लहंगे पर क्रॉप टॉप, स्लीक हेयर और ईयररिंग्स स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन सिल्क फ्लोई धोती लहंगा
फ्लोइंग और हल्के वजन में आप ऐसा शानदार कॉटन सिल्क फ्लोई धोती लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ मिरर वर्क ब्लाउज चुनेंगी तो आप बहुत ही शानदार लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
टैसल्स धोती स्टाइल लहंगा
हेमलाइन पर हल्के टैसल्स या रंग-बिरंगे पों-पॉन्स डिजाइन में ऐसे धोती लहंगा चुनें। आप इसे शॉर्ट ब्लाउज और फ्लैट फुटवियर के साथ पहनेंगी तो एकदम पार्टी रेडी लगेंगी।