अगर आप माधुरी दीक्षित की ग्रेस और एलिगेंस को कॉपी करना चाहती हैं तो उनके हेयर बन स्टाइल्स पर नजर डालना जरूरी है। देखें 6 आसान और खूबसूरत हेयरस्टाइल्स।
फ्रंट से हल्की वेव्स छोड़कर पीछे मैस्सी बन बनाएं। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए ये बेस्ट है। इसे शॉर्ट हेयर पर जरूर ट्राय करें।
साड़ी या लहंगे के साथ सिंपल लो बन पर गजरा लगा लें। यह माधुरी दीक्षित का सिग्नेचर स्टाइल है।
पहले बालों की साइड ब्रेडिंग करें और फिर उसे बन में ट्विस्ट कर लें। हेवी ज्वेलरी के साथ बहुत एलीगेंट लगता है।
छोटे-छोटे सेक्शन को ट्विस्ट करके पिन करें और लो बन बना लें। यह हेयरस्टाइल फेस्टिव और क्विक दोनों है।
बालों को ऊपर हाई बन में बांधें और चारों तरफ गजरा लगाएं। करवाचौथ पर ट्रेडिशनल टच देने के लिए परफेक्ट।
फ्रंट में पफ बनाकर या सिंपल स्लीक स्टाइल चुनकर आप सादा स्लीक बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। इसमें पीछे क्लिप करें और बाकी बाल खुले रखें।
लाइटवेट धोती स्टाइल लहंगा-चोली, कम वेट में पाएं ज्यादा स्टाइल
इन 8 पाकिस्तानी सूट में लगेंगी क्लासिक, दिवाली पार्टी के लिए करें खरीदारी
फेंकने से पहले सोचेंगी आप ! ओल्ड फुटवियर को इन 7 DIY से बनाएं फैशनेबल
नवरात्रि में फ्लोरल से लगाकर जरी वर्क तक पहनें हरी साड़ियां, लगेंगी सुंदर गृहलक्ष्मी