Hindi

माधुरी दीक्षित के 6 ईजी बन, करवाचौथ पर शॉर्ट हेयर पर करें ट्राय

Hindi

6 आसान हेयरस्टाइल आइडिया

अगर आप माधुरी दीक्षित की ग्रेस और एलिगेंस को कॉपी करना चाहती हैं तो उनके हेयर बन स्टाइल्स पर नजर डालना जरूरी है। देखें 6 आसान और खूबसूरत हेयरस्टाइल्स।

Image credits: Facebook
Hindi

मेस्सी बन हेयरस्टाइल

फ्रंट से हल्की वेव्स छोड़कर पीछे मैस्सी बन बनाएं। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए ये बेस्ट है। इसे शॉर्ट हेयर पर जरूर ट्राय करें।

Image credits: Facebook
Hindi

क्लासिक लो बन

साड़ी या लहंगे के साथ सिंपल लो बन पर गजरा लगा लें। यह माधुरी दीक्षित का सिग्नेचर स्टाइल है।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

पहले बालों की साइड ब्रेडिंग करें और फिर उसे बन में ट्विस्ट कर लें। हेवी ज्वेलरी के साथ बहुत एलीगेंट लगता है।

Image credits: Facebook
Hindi

ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल

छोटे-छोटे सेक्शन को ट्विस्ट करके पिन करें और लो बन बना लें। यह हेयरस्टाइल फेस्टिव और क्विक दोनों है।

Image credits: Facebook
Hindi

हाई बन विद गजरा

बालों को ऊपर हाई बन में बांधें और चारों तरफ गजरा लगाएं। करवाचौथ पर ट्रेडिशनल टच देने के लिए परफेक्ट।

Image credits: Facebook
Hindi

स्लीक बन हेयरस्टाइल

फ्रंट में पफ बनाकर या सिंपल स्लीक स्टाइल चुनकर आप सादा स्लीक बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। इसमें पीछे क्लिप करें और बाकी बाल खुले रखें।

Image credits: Facebook

लाइटवेट धोती स्टाइल लहंगा-चोली, कम वेट में पाएं ज्यादा स्टाइल

इन 8 पाकिस्तानी सूट में लगेंगी क्लासिक, दिवाली पार्टी के लिए करें खरीदारी

फेंकने से पहले सोचेंगी आप ! ओल्ड फुटवियर को इन 7 DIY से बनाएं फैशनेबल

नवरात्रि में फ्लोरल से लगाकर जरी वर्क तक पहनें हरी साड़ियां, लगेंगी सुंदर गृहलक्ष्मी