300 रु में हीरोइन जैसे दिखेंगे जलवे ! देखें 7 फैंसी कॉटन ब्लाउज
Other Lifestyle Sep 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
कॉटन ब्लाउज
फेस्टिव सीजन में हमेशा हैवी वर्क आउटफिट नहीं बल्कि सोबर लुक से भी खास दिखा जा सकता है। ऐसे में कम पैसों में खूबसूरत लुक चाहती हैं वॉर्डरोब में कॉटन ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव कॉटन ब्लाउज
साटन साड़ी हो या फिर सिल्क कंट्रास्ट लुक के लिए वी नेकलाइन और फुल स्लीव पर आप इस तरह के कॉटन ब्लाउज चुन सकती हैं, जो बहुत प्यारे लगेंगे। ऑनलाइन 250 रुपए तक इन्हें खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक फ्लोरल वर्क कॉटन ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट वर्क फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। ये हल्की-भारी हर साड़ी के साथ गजब लुक देता है। अगर आप सेलिब्रिटी फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन सिंपल ब्लाउज
स्मॉल बस्ट वाली महिलाओं पर रिवीलिंग ब्लाउज ऑड लग सकते हैं। आप स्टाइल के साथ नजाकत चाहती हैं तो थर्ड क्वार्टर स्लीव पर ऐसी स्वीटनेक ब्लाउज सिलवाएं। ये लहंगा-साड़ी संग खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेक कॉटन ब्लाउज
अजरक प्रिंट पर इस तरह कॉलर नेक ब्लाउज फेस्टिव सीजन के साथ डेली वियर में भी पहना जा सकता है। एक तो ये कंफर्टेबल होते हैं और बजट में फिट बैठते हैं। ऑनलाइन 200-300 रुपए में इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टाइलिश कॉटन ब्लाउज
अगर डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का कटआउट स्टाइल कॉटन ब्लाउज सिलवाएं या रेडीमेड खरीदें। आजकल ऐसी डिजाइन बहुत ट्रेंड में हैं। ये सोबर साड़ी-लहंगा संग ज्यादा खिलेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज की डिजाइन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। बजट फ्रेंडली होने के साथ ये बहुत क्लासी लगती है। आप इसे वियर कर महफिल में जलवें बिखेर सकती हैं।